गोकना घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवं गंगा विचार मंच द्वारा मां गंगा सप्तमी के जन्मोत्सव दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई, उसके बाद पतित पावनी मां गंगा जी की विधीवत पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की गई, उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने, घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने, पर्या वरण बचाने व वृक्षारोपण करने की भी शपथ ली गई तथा गंगा किनारे लगे वृक्षों को जल दान किया गया और लोगों को वृक्षों को इस तपती धूप में सिंचाई करने की सलाह दी गई। अंत में विचार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा मां गंगा जी मोक्षदायिनी है, हम सब की प्राण हैं, करोडों़ लोगों की आस्था व जीवन यापन का केंद्र है हम सभी को इन की निर्मलता और स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। वृक्ष लगाना चाहिए। घाटों सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई करनी चाहिए, हम सभी लोग जल के एक-एक बूंद का सदुपयोग करें। फल, फूल, सब्जी, पौधे लगाकर जल का सदुपयोग कर सकते हैं उससे रास्ते भी स्वच्छ रहेंगे और पशु पक्षियों को भी पेय जल हेतु किसी भी पात्र या गड्ढे बनाकर जल एकत्र करके उनके प्राण दाता व परोपकारी बन सकते हैं। उक्त अवसर पर अर्पित कुमार, छोटू भाई,राम प्रकाश दीक्षित, लवकुश, निर्मल कुमार, संतराम मौर्य, मनीष दीक्षित, अनुज सिंह, राहुल सिंह, शंकर लाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Post

गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 410वेँ युग ऋषि वाङ्मय साहित्य की स्थापना

(राममिलन […]
👉