सीडीओ की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी का आयोजन संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 5 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अध्यक्षता में विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में अल्प संख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने अल्प संख्यक समुदाय के लोगों से कहा कि प्रदेश व केन्द्र सर कार द्वारा संचालित लाभ परक योजनाओं का लाभ उठाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिक ताओं वाली योजनाए है जिसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली शिथिलता व लापर वाही न बरती जाए।
गोष्ठी में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी गण एवं अल्पसंख्यक समुदाय से सरदार औतार सिंह छाबड़ा, भिक्खु कमलसील, बी0सी0 नेथन, परमजीत सिंह गांधी, मौलाना अरबी उल अशरफ, प्राधानाचार्य एदारा- ए-शरैय्या खिन्नी तल्ला राय बेरली, अहमद मुजीब, प्रधाना चार्य मदरसा सलाम ओरियण् टल कालेज थुलेण्डी राय बरेली, मो0 अयूब अंसारी, प्रद्दा नाचार्य मदरसा दारूल उलूम बरकार्तरजा इमामगंज, राय बरेली तथा मुस्लिम समुदाय के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ जनपद में संचा लित समस्त मदरसो के शिक्षका/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी का संचालन हरि ओम यादव, व0 सहायक जि0अ0सं0क0अधि0 राय बरेली द्वारा किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योज नाओं की जानकारी दी गयी साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यको को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अनुमन्य कराये जाने हेतु विभागवार योजनाओं की जानकारी दी गयी। मौलाना मो० नासिर खान, अहमद मुजीब तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा योजनाओं में अधिक से अद्दिक लाभार्थियों का लक्ष्य /प्रस्ताव शासन को उपलब्द्द कराया जाये जाने का सुझाव दिया गया।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधि कारी रायबरेली को यथा सम्भव आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तत्पश्चात आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का सम्पन्न किया गया।

Next Post

E-PAPER 20 DECEMBER 2023

CLICK […]
👉