(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। नगर का सर्वश्रेष्ठ व बहुचर्चित अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल लालगंज हमेशा से बच्चों के चहुमुखी विकास पर ध्यान देता आया है।
इसी क्रम में एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल लालगंज में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व विद्यालय प्रबंध तंत्र समिति द्वारा मां वीणावादिनी का माल्यार्पण किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्रबंधक महोदय तथा सह प्रबंधिका महोदया का कैप पहनाकर स्वागत किया गया तथा साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि, खंड विकास अद्दिकारी लालगंज, डा. सपना अवस्थी ने फीता काट कर किया।
उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।
किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। साथ ही सभी टीमों के प्रतिभागियों को खेल प्रतिस्पर्धा शपथ भी दिलाई। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि श्री भास्कर सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लालगंज ने अपने विशिष्ट अतिथीय संबोधन में विभिन्न प्रकार के खेलों व खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए सभी प्रतिभागियों को खेलों के प्रति जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में एम0 एल0 एस0 समूह की शाखाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल लालगंज, एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल महराजगंज व एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल बछरावां के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में वाॅलीबाल, कबड्डी तथा खो- खो खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतिभाग किया।
कक्षा 11 में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग में एस0 जे0 एस0 बछरावां के छात्रों ने विजेता स्थान प्राप्त किया वहीं एस0 जे0 एस0 लालगंज उपविजेता रहा। वाॅलीबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में एस0 जे0 एस0 महराजगंज की छात्राओं ने विजेता स्थान तथा एस0 जे0 एस0 लालगंज की छात्राओं ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में एस0 जे0 एस0 लालगंज की छात्राओं ने विजेता स्थान व एस0 जे0 एस0 बछरावां ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में एस0 जे0 एस0 लालगंज ने विजेता स्थान प्राप्त किया तथा एस0 जे0 एस0 महाराजगंज ने उप विजेता स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी टीमों के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों का मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह तथा सह- प्रबंद्दिका डाक्टर अनुश्री सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वही विद्यालय की प्रधाना चार्या जी ने आए हुए समस्त अतिथियों व छात्रों का धन्य वाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।
एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल में शंखनाद से आयोजित हुई अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता
Read Time5 Minute, 0 Second