मुख्यमंत्राी ने जनपद के 13 बाल विकास परियोजना कार्यालय सहगोदाम व 92 आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया तथा 14 आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया गया लोकार्पण
(राममिलन शर्मा)
रायबरेली मुख्यमंत्री ने जनपद रायबरेली के 13 बाल विकास परियोजना कार्यालय -सहगोदाम व 92 आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 14 आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण लोकभवन से किया गया। जिसका सजीव प्रसा रण आंगनवाड़ी कार्यकत्रियोंध् लाभार्थियों को बचत भवन में दिखाया गया बचत भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा 6 माह पूर्ण करने वाले 10 बच्चों का अन्नप्राशन तथा 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी।
गर्भवती महिलाओंध् किशोरियों में एनीमिया की दर में कमी लाने तथा 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु तथा आम जन को उनके स्वास्थ्य व पोषण के विषय में जागरूक करने हेतु बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय स्टाल लगाया गया जिसमें मोटे अनाज से बनी रेसिपीध्प्री स्कूल किटध्हरी साग सब्जियोंध्पोषण मटका आदि का प्रदर्शन किया गया साथ ही आम जन को पोषण अभियान से जोड़ कर जन आन्दोलन का रूप देने हेतु पोषण रैली निकाली गयी उक्त रैली को मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया उक्त कार्य क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी व जनपद के समस्त बाल विकास परियो जना अधिकारीध्मुख्य सेविका आंगनवाड़ी कार्य कत्रीध्सहायिका उपस्थित रही।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
Read Time2 Minute, 20 Second