(मनोज मौय) ऊंचाहार रायबरेली। सुबह-सुबह खेत गये बुजुर्ग की जहरीले जन्तु के काटने से हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला क्षेत्र के हरिहरपुर मजरे निगोहा गांव का है, गाँव निवासी श्रीराम 85 वर्ष शुक्रवार की सुबह खेतों की तरफ गये हुए थे, तभी उनके पैर में जहरीले जंतु ने काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई, परिजनों ने आनन फानन उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, अस्पताल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जहरीले जन्तु के काटने से बिगड़ी बुजुर्ग की हालत मौत
Read Time1 Minute, 25 Second