हर घर तिरंगा 2.0 अभियान के तहत डाकघरों से होगी तिरंगा ध्वज की बिक्री – पोस्टमास्टर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 39 Second

(नीलेश मिश्रा) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस बार पुनः हर घर तिरंगा अभियान देश भर में चलाया जायेगा। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ 2.0 अभियान की घोषणा की गयी है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी नागरिकों से अपने- अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ 2.0 अभियान में डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगीप् इसके तहत ई-पोस्ट पोर्टल पर 1 अगस्त से राष्ट्रीय ध्वज बिक्री हेतु उपलब्ध है, वहीं वाराणसी में विशेश्वरगंज और कैण्ट स्थित प्रधान डाकघर से भी इसकी बिक्री आरम्भ हो गई है। डाकघर से बिक्री हेतु उपलब्ध तिरंगे की माप 20 . 30 इंच है, जिसे लोगों द्वारा मात्र 25/- रूपए में खरीदा जा सकता है तथा अपने घर पर लगाया जा सकता है। शीघ्र ही इसे अन्य डाकघरों में भी बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ 2.0 अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पाइन्ट बनाया जाएग, जिसमें राष्ट्र ध्वज एवं स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों तथा विशेष आवरणों के फिलेटली फ्रेम शामिल होंगे। नागरिकों को इस सेल्फी पाइन्ट पर सेल्फी लेने के पश्चात रुपदकपंचवेज4ज्पतंदहं, रुभ्ंतळींतज्पतंदहं और रुभ्ंतक्पसज्पतंदहं हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने के लिए भी उत्साहित किया जाए गा। सोशल मीडिया पर अभि यान के साथ-साथ डाक कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा एवं इस दौरान देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे।
इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्कूल/ कालेजों, अस्पतालों, पुलिस लाइन, पीएसी, सैन्य बलों के कार्यालयों, कोर्ट-कचहरी आदि के साथ साथ सरकारी व निजी क्षेत्र के कार्यालयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से सम्पर्क कर जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएग।
श्री यादव ने कहा कि डाक कर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

Next Post

जनपद के विकास के लिए बृहद पैमाने पर रिंग रोड, सड़कों का तंत्र बिछाए - जिलाधिकारी

(संदीप […]
👉