वृक्षों से हमें आक्सीजन मिलती है -डा. अनंत मिश्रा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

ब्लाक संसाधन केंद्र पर पौध रोपण को लेकर एक बैठक सम्पन्न
(बीके सिंह/अजय पाण्डेय) बेहटा। सीतापुर विकास खंड इलाके में मंगल वार को पत्रकार संघ की तरफ से ब्लाक मुख्यालय व ब्लाक संसाधन केंद्र पर पौध रोपण को लेकर एक बैठक की जिसके मुख्य आतिथि डा. अनन्त कुमार मिश्रा अधी क्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तम्बौर, खण्ड शिक्षा अ धिकारी यशवंत सिंह बेहटा, सुनील कुमार डिप्टी रेंजर लहरपुर, सुरेश कुमार पटेल थानाध्यक्ष तम्बौर रहे जो कि अनन्त कुमार मिश्रा अधिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तम्बौर ने बताया कि वृक्ष से ही हमे आक्सीजन मिलती जोकि वृक्षों की कमी हो रही है जिससे बिमारी भी बढ़ रही तो हम सब मिलकर पौधे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाकर भारत सरकार के मिशन को सफल बनायें और अपने जीवन को खुश हाल बनाये इसी क्रम में सभी लोगो ने अपने विचार रखे इसी क्रम में डिप्टी रेंजर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक वन विभाग की तरफ से योजना चलायी जा रही जिसमे की कोई आम व्यक्ति भी हमारी नर्सरी पर अपना आधार कार्ड लेकर आता है तो उसे (दश 10 पेड़) निःशुल्क दिये राजेन्द्र मिश्रा सरक्षक पत्रकार संघ बेहटा पंकज मिश्र संरक्षक एंव प्रधान कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द सिंह पत्रकार संघ अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमे ब्लाक मुख्यालय और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने आम, लीची, शमी, अमरूद, गोल्ड मोहर, आदि जंगली पेड़ लगाये गये। इस मौके पर सलिल श्रीवास्तव भाजपा मण्डल अध्यक्ष, पत्रकार जियाउल हक, विनीत शुक्ला, सुनील अवस्थी, शुभकरन मौर्य, अजय शाक्य, नन्द किशोर नाग, राजू पान्डेय, राजीव, शैलेन्द्र मिश्रा, मसूद, सुशील पाण्डेय अधयापक, सत्य प्रकाश सिंह, हरिओम शुक्ला, सुनील अवस्थी, सर्वेश शुक्ला, राजू पाण्डे, शिवगोविंद शुक्ला, आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में समारोह आयोजित किया गया

(शमशाद […]
👉