संदिग्ध अवस्था में महिला की हत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 31 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ से सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित बन्थरा थाना के अंतर्गत अमांवा जंगल में लगभग 25 वर्षीय युवती की दिनदहाड़े सोमवार दोपहर करीब 1रू00 बजे उसके दुपट्टे से गला घोंटने के बाद भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी गई। लड़की की चीख पुकार सुनकर जंगल के आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब उस ओर जाकर खोजबीन की तो एक दरिंदा संदिग्ध अवस्था में भागने की फिराक में था। जिसको किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही उसके बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस की तमाम टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने सहित युवती के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सामूहिक दुराचार के प्रयास में दरिंदों द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया है। किसानों की आपसी बातचीत में भी जाहिर हो रहा था कि आरोपी कई लोग थे जिन्होंने सामूहिक दुराचार करने के प्रयास में दिनदहाड़े निर्मम हत्या को अंजाम दिया है। युवती के परिजनों के अनुसार गहरू की रहने वाली मोनी कश्यप पुत्री स्वर्गीय सुरेश कश्यप दिन सोमवार दोपहर शहर में पढ़ाई करने के लिए निकली हुई थी, जिसके बाद दरिंदों द्वारा बहला- फुसला कर जंगल में लाकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मौके से किसानों ने राम स्वरूप उर्फ भूरा यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी रामदासपुर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोप है कि पकड़ा गया यह दरिंदा कुछ वर्ष पूर्व अपने ही गांव में इसी प्रकार से एक और हैवानियत को अंजाम दे चुका था। जिसमें वह जेल भी काट चुका है और जमानत पर बाहर आया हुआ था। क्षेत्र में दिनदहाड़े इस प्रकार की हुई निर्मम हत्या से जनाक्रोश स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था।
जब इस संदर्भ में डीसीपी साउथ विनित जयसवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक की बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ किस तरह की घटना घटित हुईं है। फिलहाल मृतक महिला की हत्या की पुष्टि होती नजर आ रही है, और मौके पर एक युवक भी पकड़ा गया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने लोग इनके साथ थे जो फरार हुए हैं और हत्या किस तरह से की गई, फिल हाल पुलिस टीम जांच में जुटी है, कार्यवाही जारी है।

Next Post

नमस्ते रायबरेली कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

(मनोज […]
👉