(बीके सिंह) सीतापुर। माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू जी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण संबंधी बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के समस्त मुख्य चैराहों व सड़कों पर साफ- सफाई के साथ-साथ लाईटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकते हुये उसकी पट्टी के द्वारा सीमा निर्धारित कर दी जाये। इस मौके पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ क्रियान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया ताकि इस अवसर को पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साह एवं शांति के साथ मनाया जा सके। इसी क्रम में मा0 मंत्री जी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में सुझाव भी लिये तथा इन पर गहनतापूर्वक विचार विमर्श के उपरान्त कार्यक्रम की रूप- रेखा तय किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने कहा कि नगर में स्थित सभी मूर्तियों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई व मरम्मत आदि का कार्य ससमय से पूर्ण कराते हुये माल्यार्पण इत्यादि किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष सफाई अभियान चलाया जाये तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर चूना इत्यादि डलवाया जाये। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर को निर्देश दिये कि प्रमुख चैराहों की साज-सज्जा सुनिश्चित कराते हुये देश-भक्ति के गीत भी प्रसारित कराये जायें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में जारी शासनादेश का सभी पालन सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने भी कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य चैराहों व सड़कों पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए -राकेश राठौर गुरु
Read Time3 Minute, 37 Second