11 दिन पहले हुई लाखों की चोरी का नहीं हुआ खुलासा, चोरों के हौसले बुलंद

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time1 Minute, 56 Second

(नीरज अवस्थी) सीतापुर। कोतवाली महमूदाबाद इलाके के ग्राम कोठारपुरवा मजरे मुंडेरा मे एक घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात नगदी सहित पार कर ले गए थे। बताते चलें सुंदरलाल पुत्र जंगली निवासी कोठारपुरवा मजरे मुंडेरा कोतवाली महमूदाबाद 10 दिन पहले 12 जून को मकान मालिक व उनकी पत्नी रात मे घर पर सो रहे थे। तभी मौका पाकर चोर घर में प्रवेश कर गए । घर में रखा हुआ सारा सामान पार चले गए। मकान मालिक सुंदरलाल ने बताया दो करपा मेंथा आयल 39 किलो 500 ग्राम किराने की दुकान का रखा हुआ। 34000 व 60000 बच्चों की फीस के लिए घर में रखा था। मकान मालिक की पुत्री के जेवरात नथुनी सोने की अंगूठी व पत्नी के जेवरात पायल झुमकी , मंगलसूत्र ,कमर करधनी , मांगबिंदी, सारे जेवरात की कीमत लगभग 250000 रुपए थी। जो गांव के ही वीरेंद्र पुत्र अवधेश व बंशी पुत्र छोटेलाल, प्रमोद पुत्र खुशीराम चोरी करके उठा ले गए। मकान मालिक सुंदरलाल ने गांव के ही तीन चोरों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी थी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। चोरों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन घटना को अंजाम देते रहते हैं। इस संबंध में जब महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Post

रिश्वत के मकड़जाल में उलझा डीपीआरओ कार्यालय सीतापुर्शिव प्रकाश सिंह

(बीके […]
👉