एक जून को भव्य एवं सार्थक ढंग से आयोजित किया जाए ‘स्वनिधि महोत्सव’ -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 58 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी एक जून को आयोजित किये जाने वाले ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ को भव्य एवं सार्थक बनाए जाने के हर संभव प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि स्वनिधि महोत्सव में वेंडर्स की समस्याओं के निराकरण एवं जानकारी उपलब्ध कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय हेल्पडेस्क बनाई जाए, इसका शुभारम्भ महोत्सव में किया जायेगा।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में आज इस सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एलडीएम, पीओ डूडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वनिधि महोत्सव में हेल्पडेस्क के अलावा ऋण वितरण हेतु बैंकों के स्टाल, आठ योजनाओं के लिंकेज हेतु संबंधित विभागों के स्टाल, रायबरेली जनपद के प्रसिद्ध व्यंजनों के स्टाल, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बिक्री के स्टाल आदि लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वनिधि योजना के लाभ आदि विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे चित्रकला, स्लोगन, मेंहदी, रंगोली, नृत्य, गायन, व्यंजन की प्रति- योगिताएं भी होंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि से सम्बन्धित आठ केन्द्रीय योजनाओं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रर अण्डर वीओसीडब्ल्यू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना एवं वन नेशन वन राशन कार्ड आदि योजनाओं के अलावा जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सम्बन्धित समस्त विभाग के नोडल अधिकारी विभागों के काउन्टर पर महोत्सव में आने वाले सभी लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि वेंडर्स व परिवार हेतु चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क हेल्थ चेंकअप कैम्प भी लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वनिधि महोत्सव में जनपद में कार्यरत डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर जैसे फोन पे, गूगल पे, अमेजान एवं भारत पें आदि के काउंटर भी लगाए जाएंगे तथा बैंक द्वारा लाभ प्राप्त किये हुए वेंडर्स को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में सभी नये आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरण कराये के अलावा पूर्व स्वीकृत आवेदनों को भी ऋण वितरण कराया जायेगा।
साथ ही पूर्व में बैंक द्वारा वापस किये गये आवेदन को तत्काल पुनः पिंकअप करते हुए उनका ऋण का लाभ दिया जायेगा और सभी वेंडर्स को डिजिटल लेन देन हेतु बैंक स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।

Next Post

विश्व थायराइड दिवस जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

(बु0 […]
👉