बीएसपी समर्थित प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने तहसील पहुँचकर दाखिल किया नामांकन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 46 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। रविवार को निकाय चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की समर्थित व निर्दलीय उम्मीदवारों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार तबस्सुम खातून पत्नी मो शाहिद उर्फ राजू ने पार्टी के मंडल जोन इंचार्ज रामबाबू अम्बेडकर व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमशंकर गौतम के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद उन्होंने बातचीत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुं मायावती, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, एमएलसी डॉ भीमराव अंबेडकर, जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया, इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर का विकास कराना पहली प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर उनके पति मो शाहिद उर्फ राजू, मो अजीम आदि लोग मौजूद रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उषा साहू ने बेटे रामू साहू के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया और नगर के सर्वांगीण विकास को पहली प्राथमिकता बताया। उनके साथ अंकित मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

दीवानी न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन

(राम […]
👉