डाक्टर नित्यानंद सभागार दून यूनिवर्सिटी देहरादून में होमियो कान 2023 का शानदार आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 8 Second

(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर मोहम्मद सलीम को डाक्टर नित्यानंद सभागार दून यूनिवर्सिटी देहरादून में होमियो कान 2023 का शानदार आयोजन किया गया जिसमें देश भर के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें डाक्टर मोहम्मद सलीम के रिसर्च को सुनने के लिए देश के प्रसिद्ध 1500 डाक्टर उपस्थित रहे। डाक्टर सलीम के रिसर्च को सुनकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे बर्नेट कंपनी के सीएमडी नीतिश चंद्र दुबे केंद्रीय होम्योपैथी परिषद बोर्ड के अध्यक्ष राम सिंह जी आदि ने डाक्टर मोहम्मद सलीम के पैरालाइसिस ब्रेन हेमरेज व ब्रेन ट्यूमर पर होम्योपैथी दवाओं के द्वारा बेहतर शोध किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया और उनको ‘यूथ राइजिंग स्टार आफ होम्योपैथी अवार्ड’ से नवाजा गया यह सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे के द्वारा प्रदान किया गया विगत वर्ष डाक्टर सलीम ने बनारस व इस वर्ष नागपुर और अब देहरादून में अपने शोध पत्र को पेश करके होम्योपैथी जगत में उनके द्वारा किए जा रहे हैं चमत्कारिक परिणाम को देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अत्यधिक सराहा है। फेमस सिंगर शब्बीर कुमार व कवित्री डा.अनामिका जैन अंबर ने डाक्टर सलीम को मुबारकबाद दिया हैं। डा. सलीम को यह पुरस्कार ब्रेन हेमरेज, पैरालाइसिस, ब्रेन ट्यूमर व अन्य हजारों गंभीर रोगियों को होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा ठीक किए जाने पर दिया गया है। डाक्टर सरीन ने बताया कि यह पुरस्कार हमें अपने कार्य क्षेत्र में जिम्मेदारी और कर्तव्य बोध को और मजबूती के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। हम उत्तराखंड होम्योपैथिक रिसर्च बोर्ड और सभी अतिथियों को बेहतर शोध व होमियोपैथी के द्वारा बेहतर तरीके से गंभीर रोगियों को निरोगी बनाया जाएगा और कम से कम खर्चे में उनके जानमाल और स्वास्थ्य की रक्षा की जाएगी डाक्टर सलीम को देहरादून में सम्मानित किए जाने पर बधाई देने वालों में डाक्टर बी एन सिंह, डाक्टर रमेश श्रीवास्तव, डाक्टर रफत आलम, डाक्टर मनीष त्रिवेदी, डा. अजय कृष्णा सिंह, डा. शहंशाह आलम, डा0 मोहम्मद करीम, डाक्टर फरहीन, डाक्टर राजीव सिंह, डाक्टर एसबी तिवारी, डा0, सागर, डा, आनंद, डा, उमंग खन्ना, डा. पी के शुक्ला मोवरियाज, राहुल भदौरिया, हाजी अब्दुल सत्तार आदि ने खुशी व्यक्त किया है। डाक्टर सलीम ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।

Next Post

जीवन की छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढकर खुशी का आनंद लेकर खुश रहें

एडवोकेट […]
👉