बना किसी अनुपस्थिति के साथ सभी छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 47 Second

(बुलेट संवाददाता) लखनऊ। नेषनल पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में दिनांक 26.04.2023 को सम सेमेस्टर परीक्षा में प्रथम पाली में अपरान्ह 09ः00 बजे से 12ः00 बजे में 6 सेमेस्टर में बी0 काम0, बी0काम0 (आनर्स) बी0बी0ए0, बी0बी0ए0एम0 एस0, बी0सी0ए0, बी0वाॅक (बैंकिंग), बी0वाॅक (साॅफ्टवेयर) की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें कुल पंजीकृत छात्र/ छात्राओं की संख्या 926 थी। बिना किसी छात्र /छात्राओं की अनुपस्थिति के साथ सभी छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। कोविड को संज्ञान में लेते हुए सभी परीक्षार्थियों ने मास्क लगाकर महाविद्यालय में परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व परीक्षार्थियों की गेट पर ही इलेक्ट्रानिस्कस गजेट्स, मोबाइल, हस्तलिखित एवं टाइप्ड मैटर आदि की चेकिंग की गयी। इस दौरान जो परीक्षार्थी जूते पहनकर परीक्षा के लिए आये थे उनको विषेष रूप से चेक किया गया। महाविद्यालय सेनीटाइजर्स एवं सोसल दूरी के साथ परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न करा रहा है। यदि किसी छात्र को कोविड सम्बन्धी कोई लक्षण लग रहे है तो उस परीक्षार्थी को अलग कमरे में परीक्षा दिलवाई जा रही है। दिनांक 27.04.2023 को प्रथम पाली में 6 सेमेस्टर में बी0ए0 (अर्थषास्त्र), द्वितीय सेमेस्टर में बी0काम0, बी0 काम0 (आनर्स) बी0बी0ए0, बी0बी0ए0एम0एस0, बी0सी0 ए0, बी0वाॅक (बैंकिंग), बी0 वाॅक (साॅफ्टवेयर), बी.ए.जे.एम.सी. की परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें लगभग 1320 छात्र/छात्रायें परीक्षा में भाग लेंगे तथा द्वितीय पाली 6 सेमेस्टर में बी0एस0सी0 (कम्प्यूटर, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, मानवविज्ञान) चतुर्थ सेमेस्टर में बी0ए0 (मानवविज्ञान) द्वितीय सेमेस्टर में बी0ए0 (राजनीतिषास्त्र) की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें कुल पंजीकृत छात्र/ छात्राओं की संख्या 517 है।

Next Post

E-Paper-28 April 2023

Click […]
👉