जितेंद्र सिंह बने राष्ट्रीय लोकदल के मध्य व पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 38 Second

(नफीस खान) रायबरेली। राष्ट्रीय लोक दल मध्य यूपी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की दल में निष्ठा व सक्रियता को देखते हुए रालोद सुप्रीमांे राज्यसभा सांसद माननीय चैधरी जयंत सिंह के स्वीकृति उपरांत प्रदेश नेतृत्व ने मध्य यूपी वा पूर्वी उत्तर प्रदेश का किसान संदेश पत्र अभियान का प्रभारी नियुक्त किया है प्रभारी बनने के बाद श्री जितेंद्र सिंह ने रालोद सुप्रीमांे चैधरी जयंत सिंह का दिल से आभार जताया है श्री सिंह ने अभियान के संयोजक विकास कादियान व प्रदेश प्रभारी वेद प्रकाश शास्त्री प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा विगत 22 वर्षों से रालोद में युवा रालोद सहित मेल शाखा में विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठावान सिपाही की तरह दल को मजबूती करने का दायित्व निभाया नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसका निर्वाहन भी निष्ठा पूर्वक करूंगा रायबरेली के सिंचाई गेस्ट हाउस में रायबरेली के जिला अध्यक्ष समरजीत सिंह एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर खुशी का इजहार कर नेतृत्व का अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया। प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह ने कहा रालोद ही किसानों की हितैषी है जब-जब किसानों पर जुर्म व शोषण हुआ है राष्ट्रीय लोक दल ने सदन से लेकर सड़क तक चाहे वह गन्ना किसान रहा हो चाहे वह आलू का किसान रहा हो गरीब पिछड़ा दलित पर अत्याचार हो रहे हो। सभी मुद्दों पर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया है। श्री सिंह सरकार पर हमलावर रहे। उन्होने कहा जब चुनावी बेला होती है तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाटों का वोट पाने के लिए तमाम वादे करती है जैसे पिछली बार सितंबर माह में गन्ने का समर्थन रेट घोषित कर दिया था उस वक्त चुनाव का वर्ष था लेकिन इस बार पिराई सत्र 2 महीने का समय बीत जाने पर भी गन्ना किसानों का लाभकारी रेट सरकार ने घोषित नहीं किया जिस की लड़ाई 28 दिसंबर से राष्ट्रीय लोक दल लड़ने का काम कर रही है किंतु सरकार मौन धारण किए बैठी है सरकार का कोई भी वादा धरातल पर नहीं दिखता है। नफरत की बीज बोकर भाईचारे को खत्म करने का काम बीजेपी कर रही है राष्ट्रीय लोक दल का एक- एक कार्यकर्ता किसानों के हितों को लेकर सड़क पर उतरने के लिए तैयार है रालोद का शांतिपूर्ण अभियान सरकार की हठधर्मिता से किसान आंदोलन के रूप में बदल जाएगा यदि सोई हुई सरकार जागी नहीं तो संघर्ष हो जाएगा रालोद नेता ने सरकार से पुनः सरकार से गन्ना किसानों का समर्थन रेट घोषित एवं उत्तर प्रदेश के किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष समरजीत सिंह पूर्व दलित अवध क्षेत्र के अध्यक्ष राम हर्ष गौतम, नर्वदेश्वर सिंह, सामाजिक न्याय मंच अवध क्षेत्र के अध्यक्ष बेनी माधव गुप्ता, अशोक अग्रहरि, महेंद्र अग्रहरि, कल्लू पासवान, गया प्रसाद कनौजिया, रामचंद्र मिश्रा आदि पदाधिकारियों ने प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Next Post

उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

(राममिलन […]
👉