अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 04 शातिर भैंस चोर गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 24 Second

राम मिलन शर्मा
लालगंज रायबरेली पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंअपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना लालगंज व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम रायबरेली द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना खीरों पर पंजीकृत मु0अ0स0 179/23 धारा 379 भादवि, थाना लालगंज पर पंजीकृत मुअसं-173/23 धारा 380 भादवि, थाना गुरुबक्शगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 160/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 161/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 162/23 धारा 379 भादवि, थाना बछरावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 193/23 धारा 379 भादवि, थाना शिवगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 137/23 धारा 279 भादवि से संबंधित अभियुक्त 01. वाजिद खान पुत्र याकुब खान नि0 हरीपुर मिर्दहा थाना खीरों रायबरेली, 02. शारुख बेग उर्फ डाक्टर पुत्र मलिक नि0 मिर्दहा थाना खीरो रायबरेली, 03. आदित्य द्विवेदी पुत्र स्व0 जयशंकर द्विवेदी नि0 बेहटा सातनपुर थाना खीरो रायबरेली, 04. शिवाकान्त थारु उर्फ राजा उर्फ डीजे पुत्र रमाकान्त थारु नि0 रघुनाथपुर खेडा मेडौली थाना खीरो रायबरेली को 02 अदद चोरी की भैंस, 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 10400 रुपये नगद (अभि0 शारुख के कब्जे से), 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 20700 रुपये नगद (अभि0 वाजिद के कब्जे से), 9900 रुपये नगद बरामद (शिवाकान्त के कब्जे से), 11000 रुयपे नगद बरामद (आदित्य के कब्जे से), 01 अदद पिकप सं0 UP33BT8968 (सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट) व 01 अदद मोटर साईकिल सं0 UP35BH8384 के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-181,182/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
पूछतांछ का विवरण-
पकडे गये अभियुक्तों से दोनों भैसो के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि ये दोनों भैस हमने दि0 19.04.2023 की रात्रि को थाना खीरो के ग्राम चडौली से चोरी की थी और इन दोनो भैसो को खोलकर उन्नाव मे थाना दही चौकी क्षेत्र मे आरोडा स्लाटर हाऊस मे बेचने के लिये लाद कर ले जा रहे थे। भैस चोरी करते समय लोगो को डराने के लिये हम लोग तमंचे रखते है। गहनता से पूछने पर बताया कि दि0 07/08 अप्रैल 2023 की रात्रि को ग्राम हसनापुर से एक भैस, पूरे नन्दा से दो भैस, पूरे लालपुर से दो भैस चोरी की थी जिन्हे कुल 48000 रुपये मे स्लाटर हाऊस मे बेच दिया था। दि0 12/03.2023 की रात्रि को ग्राम बास से एक भैस चोरी की थी जिसे हमने स्लाटर हाऊस मे 18000 रुपये मे बेच दिया था तथा दि0 15.03.23 को ग्राम कोनसा से एक भैस चोरी की थी जिसे भी हमने बेच दिया था। दि0 27.03.2023 की रात्रि को थाना बछरावा के गांव केसरीया से एक भैस चोरी की थी तथा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसेलीखेडा से 04 भैसे चोरी किये थे जिनको 40000 रुपये मे स्लाटर हाऊस मे बेचा था। दि0 02.04.23 की रात्रि को ग्राम कोइली खेडा से दो भैस चोरी की थी जिन्हे 30,000 रुपये मे बेचा था। भैस चोरी करते समय हम दो लोग पहले चोरी करने वाले स्थान की मोटर साइकिल से रैकी करते है। मौके पर बरामद पिकप डाला UP33BT8968 व मोटर साइकिल ग्लेमर UP35BH8384 का हमलोग चोरी करने मे उपयोग करते है।
पुलिस टीम
शिवशंकर सिह प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज रायबरेली
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह
निरीक्षक श्री पंकज कुमार त्यागी
उप-निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह सर्विलांस सेल/एसओजी उ0नि0 राजेश कुमार यादव
उ0नि0 मालिक राम साहनी
उ0नि0 वकील खान
मुख्य आरक्षी संतोष सिंह सर्विलाँस/एसओजी मुख्य आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलाँस/एसओजी मुख्य आरक्षी चालक अरूण सिंह
मुख्य आरक्षी राजेश सिंह सर्विलाँस/
हे0का0 दल सिंह
आरक्षी सचिन सिंह
आरक्षी कुनाल सोनकर
आरक्षी राहुल सिंह
आरक्षी किशन पटेल
आरक्षी विकास कुमार
आरक्षी सौरभ कुमार सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली।. आरक्षी कौशल किशोर सर्विलाँस/. आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस/
आरक्षी सुरेश वर्मा सर्विलाँस।. आरक्षी राहुल पाल सर्विलाँस/। आरक्षी राहुल चौधरी सर्विलाँस/
. आरक्षी अभय चौधरी सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली।

Next Post

डीएम व एसपी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपदवासियों की दी मुबारकबाद

राम […]
👉