भारतीय संविधान के आधुनिक कुशल शिल्पी थे डा0 भीमराव अम्बेडकर -इं. वीरेन्द्र यादव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 9 Second

(राम मिलन शर्मा) रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करने के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पी थे, लेकिन आज कुछ अलगाववादी ताकतें संविधान के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू हैं, ऐसे समय में संविधान को संरक्षित रखने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है।
बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि आज सरकार संवैधानिक संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ कर रही है।
पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया।
पूर्व उपाध्यक्ष डी पी पाल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-21 का सरकार खुला उल्लंघन कर बुलडोजर से मकान ध्वस्त करके व गोली से लोगों की जान ले रही है। वरिष्ठ नेता मुनेश्वर पासी ने कहा कि बाबा साहब ने अपने को स्थापित करने व समाज को जागृत करने के लिए बहुत संघर्ष किया।
सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य ने कहा कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा बाबा साहब ने दी।
पूर्व उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि लोगों को अपमानजनक स्थिति से उबारने का काम बाबा साहब ने किया।
पूर्व महामन्त्री अरशद खान ने कहा कि आज समाजवादी व अम्बेडकरवादी लोग एक साथ चल रहे हैं, जिससे आशा की किरण जगी है।
इस अवसर पर व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, पूर्व चेयरमैन अशफाक अहमद, रामे यादव, प्रो0 राजेश यादव, सौरभ सिंह, राहुल बागी, राजीव गौतम, अखिलेश माही, ओम प्रकाश सोनकर, आरपी रजक, चैधरी आनन्द निर्मल, रवीन्द्र सिंह, विनायक सोनकर, सुरेश निर्मल, संजय पासी, शिवनरायन सोनकर, जवाहर लाल, डा0 जावेद, दिलदार राईनी, राजेन्द्र यादव, धुन्नी मौर्या, गोविन्द सिंह, आदि लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

Next Post

थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण, वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

(राम […]
👉