पूरे देश में इंडिया गठबंधन को अभूत पूर्व समर्थन मिल रहा है – अतुल सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। विधानसभा क्षेत्र के पूरे गनपी, रामसांडा, मेलखा साहब, पूरे बल्दी, बेही खोर आदि गांवों में चैपाल एवं जनसम्पर्क कर कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कांग्रेस पार्टी का गारंटी कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने इंडिया गठबंधन से रायबरेली के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राहुल गांधी जी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन को अभूत पूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के प्रत्येक कार्यक्रम में कड़ी धूप में भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है। एम्स अस्पताल, एनटीपीसी, रेल कोच फैक्ट्री आदि गाँधी परिवार की देन है। 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही रायबरेली सहित पूरे देश का विकास कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल, अनिरुद्ध दीक्षित, राघवेंद्र सिंह, भोला साहू, राजेश सिंह, युवा नेता रवि सिंह, अमर बहादुर यादव पूर्व प्रधान, अतेन्द्र सिंह, केशरी प्रसाद तिवारी, अमित सिंह, भुललन यादव, मोहम्मद आजम, राधेश्याम यादव, रामदेव साहू, अनुराग साहू,सूरज गौतम, दिनेश कुमार, हितेन्द्र यादव, विश्राम यादव, पूर्व प्रधान राम सजीवन, बाबा राममिलन, ऊदल कुमार, कृष्णा पासी, गुड़िया देवी, राकेश तिवारी, प्रमोद मिश्रा, मनोज सिंह, तेज बहादुर सिंह, राजाराम मौर्या, राधेश्याम मौर्य, राम प्रताप साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 11 may 2024

CLICK […]
👉