(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज विकास खण्ड महोली की ग्राम पंचायत उरुदौली का निरीक्षण किया। कार्यालय ग्राम पंचायत उरदौली में पहुंचकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन आयें उनका रजिस्टर तैयार करते हुए उसमे अंकन किया जाये। परिवार रजिस्टर का सत्यापन भी किया जाये। उन्होंने आवेदनकर्ता द्वारा किये गये आवेदन को भी देखा। सरकारी दस्तावेजो का सही तरीके से रख रखाव करने हेतु भी निर्देशित किया। अंत्योदय कार्ड की भी जानकारी लेते हुए कहा कि अंत्योदय की अलग से एक लिस्ट तैयार की जाये। सभी का एक मास्टर रजिस्टर तैयार किया जाये। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर खड़े सूखा कचरा उठाने वाले वाहन का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि कचरा उठाने के बाद इसकी साफ-सफाई जरूर कराई जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के गांव का निरीक्षण किया। गांव में जाकर उन्होंने नलियों की स्थिति को देखा एवं निर्देश दिये कि नलियों की साफ सफाई करते रहे एवं नाली के पास लगे गोबर के ढेर को हटाने के साथ ही निर्देश दिये कि नालियों इस तरह से बनायी जायें, जिससे पानी नालियों में न ठहरे तथा नालियों के ऊपर पत्थर पटान अवश्य ही कराया जाये ताकि आस-पास का कूड़ा नालियों में एकत्र न हो। गांव में खराब पड़े हैण्डपम्प को पुनः रिबोर के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव वालों से वार्ता भी की एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना के जिस लाभार्थी को धनराशि मिल गयी हैं उसके निर्माणाधीन आवास का जायजा लेते हुये कहा कि इसके लेआउट पर विशेष ध्यान दिया जाये। गांव में बने शौचालयों की स्थिति को भी देखा एवं शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जो पात्र आवास पाने योग्य है उनको आवास दिया जाये।
विकास क्षेत्र महोली स्थित प्राथमिक विद्यालय उरदौली का मा0 विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाकक्ष में पहुंचकर कक्ष को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। साथ ही बच्चों से प्यार से वार्ता करते हुये बच्चों से किताब भी पढ़वायी। मा0 विधायक महोली एवं जिलाधिकारी ने बच्चों को स्लेट व टाफी वितरित कर उनका हालचाल भी जाना। साथ ही उन्होंने बच्चों एवं अध्यापकों की शतप्रतिशत उपस्थित पर विशेष जोर दिये जाने के निर्देश भी दिये। ग्राम पंचायत-उरदौली, विकास खण्ड महोली में लगायी गयी जन चैपाल तत्पश्चात ग्राम पंचायत-उरदौली, विकास खण्ड महोली में जन चैपाल में मा0 विधायक महोली एवं जिलाधिकारी अनुज सिंह पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं के प्रार्थना-पत्र को देखा एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्ता- नान्तरित करते हुये प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन चैपाल इसलिये लगायी गयी है ताकि आपकी समस्याओं का निराकरण हो, यही हम सबका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि घर से निकलने वाले ठोस कूड़े का किस प्रकार प्रबन्धन किया जाये तथा तरल गंदगी जो शौचालयों से निकलती है उसका भी निस्तारण किया जाये। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि भ्रमण के दौरान हमने शौचालयों की स्थिति को देखा हैं कहीं पर पर्दे हैं तो कहीं पर दरवाजे जर्जर स्थिति में हैं उनको भी ठीक करा लें। टीकाकरण से ग्रामवासियों को जागरूक करते हुये कहा कि बच्चों का अधिक से अधिक टीकाकरण करायें ताकि बच्चे स्वस्थ्य एवं निरोग रहे। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण टीके हैं जो बच्चों को लगाये जाते हैं। इसके लिये प्रधान भी टीका लगवाये जाने हेतु लोगों को प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों को मिलने वाले राशन की जानकारी करते हुये कोटेदार द्वारा दिये जा रहे राशन के बारे में पूछा। सभी ने कहा कि कोटेदार द्वारा राशन समय पर उपलब्ध कराया जाता है हम लोगों को राशन मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी की कोई समस्या होती है तो वह पंचायत सहायक को बतायें उनकी समस्या का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक बड़ी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जब कार्य पूरा होगा तो प्रत्येक घर में पानी की सप्लाई दी जायेगी। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये ताकि ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने सभी की समस्याओं को सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये और कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उसके निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा पंचायत भवनों को स्थापित कराया गया है, सभी अपनी समस्याओं को पंचायत भवन के माध्यम से निस्तारित करा सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु पंचायत भवन में अवश्य बैंठें ताकि उनकी समस्याओं का ससमय व गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि पहले यहां पर स्कूल की समस्या थी, परन्तु अब वह भी दूर हो चुकी हैं। स्कूल बनाने के लिये सभी लोगों ने प्रयास किया है। स्कूल में ंही रसोई घर बने, इसके लिये भी प्रयास किये जायें ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि गांव में जो गोबर के घूरे लगे हैं उसके लिये अन्य स्थल का चयन किया जाये। गांव के सामने लगे गोबर के घूरे को जल्द खत्म किया जाये। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि यथा सम्भव घरों के आस-पास साफ- सफाई बनाये रखें। उन्होंने कहा कि गांव में सूखे कूड़े व गीले कूड़े का निस्तारण किया जायेगा, शहर वाला सिस्टम यहां पर लाया जायेगा। खुले में शौच न जायें, घर के पास कूड़ा न इकट्ठा हो तभी ग्राम एक आदर्श ग्राम बनेगा, यही हमारी व हमारी सरकार की मंशा है। इसके बाद मा0 विधायक शशांक त्रिवेदी एवं जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा 10 लाभार्थियों को कृषि किट का वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र लाभार्थियों को प्रदान किया गया। उन्होंने 01 महिला की गोदभराई एवं बच्चा को खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया तथा एक दिव्यांग व्यक्ति को बैशाखी भी वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, खण्ड विकास अधिकारी महोली सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिला अधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में उरदौली में हुआ जन चैपाल का आयोजन
Read Time10 Minute, 23 Second