(अजय पाण्डेय) तम्बौर सीतापुर। रमजान-उल- मुबारक का पवित्र महीना चल रहा है। रहमतों व बरकतों से भरपूर इस महीने में जहां बड़ों ने रोजा रखकर शाम को इफ्तारी की तो वहीं इस भीषण गर्मी में नन्हे-मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं रहें। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी तेज धूप व भीषण गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे और पांचों वक्त के नमाज भी अदा किए। बताते चलें कि रमजान का पवित्र महीना रहमतों व बरकतों का महीना है। रोजा हर मुसलमान मर्द, औरत, आकील व बालिग पर फर्ज है। इसलिए इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते है तथा ज्यादा से ज्यादा इबादत करने में मशगूल रहते हैं। अल्लाह की इबादत करने में बड़े तो बड़े नन्हे-मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं रहे। बच्चों में भी गजब का उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी इस तपती धूप व भीषण गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे। कस्बे की सिर्स टोला निवासी जोहा पुत्री हाजी मो0 आजम, लोहिया इण्टर कालेज इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट्स मुस्कान पुत्री नफीस खान, नाहिदा पुत्री हफीज खान, इमरा पुत्री इकरार खान, सुम्बुल पुत्री मोहम्मद कबीर, मुस्कान पुत्री हनीफ, अनमता पुत्री बेताब आलम, जोया पुत्री शमसाद खान, तूबा पुत्री मोहम्मद शाहबुद्दीन, फातिमा जहरा पुत्री फहीम खान, अरसालान पुत्र सगीर, एरीजा पुत्री रुख्शाद, नूर आलम पुत्र बेताब आलम और सहीम पुत्र मोहम्मद कलीम ने रमजान- उल-मुबारक का पहला रोजा रखा।
बच्चों ने भी इस तपती धूप व भीषण गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे
Read Time2 Minute, 10 Second