दस्तक अभियान का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाए -डीएम अनुज सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 16 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति अधिशासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान संचारी रोग से संबंधित अभी तक किये गये कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि दस्तक अभियान का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाये। सभी एम0ओ0आई0 को निर्देश दिये कि दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इन्फेलाईटिश के जो मरीज है उनको आशाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लाये और दवायें दी जायंे तथा बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। ब्लड की उपलब्धता भी चिकि- त्सालयों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे ताकि आवश्य- कता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। एम्बुलेंस पर चलने वाले लोगों एवं आशाओं को ट्रेनिंग दी जाये। उन्होंने सी0एस0सी0 में चिकित्सकों के नम्बरों को डिस्प्ले करने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी पशुबाड़े संचालित है उन्हें शहर से दूर किया जाये तथा मच्छरदानी का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि कुपोषित बच्चों की निगरानी रखनी है ताकि वह बीमार न पड़ें, उन्हें पोषित आहार दिया जाये तथा बच्चे पूरी बांह के कपड़े पहनें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल के बच्चों को भी बीमारियों से बचने हेतु जानकारी दी जाये, उन्हें हाथ कैसे धोने हैं और क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं। बच्चों को जागरूक करने के साथ- साथ उनके माता-पिता के साथ बैठक करते हुये बीमारी से बचने की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायें। हरहाल में बच्चों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाना है। घरों के बाहर कूड़ा व कचरा एकत्र न करें और न ही जलभराव होने दें यह भी जानकारी लोगों को दी जाये। ए0ई0एस0/जे0ई0 के बच्चों को चिन्हित करते हुये एक सूची तैयार की जाये तथा ऐसे गांव जिनमें पिछले पांच सालों में जे0ई0 एवं ए0ई0एस0 के केस निकले हैं उनकी भी सूची तैयार कर लें। कृषि विभाग भी बीमारी से बचने हेतु महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करें। सभी एम0ओ0आई0सी0 अपने- अपने कार्यों का भलीभांति निर्वहन करें, यदि कोई बच्चा बीमार पड़े तो उसकी रिर्पोटिंग की जाये। जिला अस्पताल में संचालित होम्योपैथिक ओ0पी0डी0 की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर होम्योपैथिक ओ0पी0डी0 संचालित रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की भी जानकारी ली। एक्सरे मशीन की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जहां- जहां एक्सरे मशीन खराब है उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराकर संचालित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने पात्रों के आयुष्मान कार्ड को बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी लाभार्थी शेष रह गये हैं उनका सर्वे कराकर कार्ड जारी कर दिये जाये। अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड भी पात्रों को जारी किये जायें। एस0वी0एन0सी0 में प्रशिक्षित आशाओं के सापेक्ष ग्रह भ्रमण करने वाली आशाओं के प्रतिशत की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि ग्रह भ्रमण की मानीटरिंग संबंधित निरन्तर करते रहें। उन्होंने कहा कि जो भी आशाएं भ्रमण करने जाती हैं उन्हें वजन करने वाली मशीन, थर्मामीटर एवं अन्य आवश्यक चीजे उपलब्ध करायी जायें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित सभी एम0 ओ0आई0सी0 एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

टीबी के खात्मे के लिए सभी का सहयोग जरूरी -सीएमओ

(बीके […]
👉