(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज करैली इलाके के60 रोड पर स्थित नाज हास्पिटल करैली की आई यूनिट द्वारा विभिन्न इलाकों मंे लगे निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर मंे निकले मोतियाबिंद मरीज का आई हास्पिटल में शुक्रवार को वरिष्ठ नेत्र सर्जन पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी एन कुशवाहा, डा0 आर एस बघेल, नेत्र विशेषज्ञ डा0ॉ अभिषेक कनौजिया, डा0ॉसपना मौर्या, डा0 विमल सिंह, डा0 मनीष द्वारा मोतियाबिंद के मरीजो का सफल आपरेशन किया गया। आई हास्पिटल में उद्घाटन के उपरान्त प्रथम सफल आपरेशन के कामयाब होने पर हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, डा.नाज फातिमा, मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि ने मोतियाबिंद आपरेशन करने वाले डाक्टरों की सफलता पर बधाई दी। वहीं मरीजांे को मुफ्त दवाई व नाश्ते का प्रबन्ध भी नाज की यूनिट आई हास्पिटल की ओर से कराया गया। मैनेजर अस्करी ने बताया की आई हास्पिटल का उद्देश्य गरीब और बेसहारा मरीजांे को कम पैसों में आपरेशन की सुविधा पहुँचाना है। आई हास्पिटल द्वारा लगातार निःशुल्क जाँच शिविर लगाकर जरुरतमंदों की सहायता मंे परस्पर लगा हुआ है। जिसमे मात्र 4500 में आपरेशन की सुविधा दी जा रही है।
निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर मंे निकले मोतियाबिंद मरीज का आई हास्टिटल मेें हुआ सफल आपरेशन
Read Time1 Minute, 53 Second