Read Time1 Minute, 14 Second
(हर्ष सक्सेना) बलरामपुर। बलरामपुर डूडा परियोजना अधिकारी के भ्रष्टाचार, अनियमितता, भ्रष्टाचार के जरिये अथाह संपत्ति अर्जित करने को लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जांच करवाएं जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि सुविधा शुल्क न मिलने पर विभाग के द्वारा आवास की किस्त रोक दी जाती है और फर्जी रिपोर्ट लगाकर आवास को निरस्त कर दिया जाता है। भाजपा मीडिया प्रभारी ने शिकायती पत्र में बताया कि परियोजना अधिकारी द्वारा अपने सहयोगी के खाते में पैसा लिया जाता है। भाजपा मीडिया प्रभारी ने परियोजना अधिकारी के भूमिका की जांच उच्चस्तरीय कराने की भी मांग की है। वही परियोजना अधिकारी का फोन मिलाने पर आउट आफ कवरेज बताया।