रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच व्यापार मंडल का होली मिलन व सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 26 Second

(राम मिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच व्यापार मंडल का होली मिलन व सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्र के आधा दर्जन लोगांे को व्यापार मंडल ने सम्मानित किया।
कस्बे के चिकमंडी स्थित श्री लगन उत्सव लान में व्यापार मंडल के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री फाउन्डेसन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने कहा कि व्यापारी समाज व देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे आयोजनांे से उन्हंे सबके साथ घुलने-मिलने का समय मिलता है साथ ही अपनी समस्या को सभी के सामने रखने के लिये एक मंच भी मिलता है। होली की बधाई देते हुए दादाश्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों में उपस्थित होकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री पंकज मुरारका ने कहा कि यह होली मिलन समारोह मात्र एक आयोजन नहीं है बल्कि यहां मौजूद व्यापारियों का जनसैलाब एकता की मिशाल है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जायेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ धन्नीपुर गांवसभा की फाग टोली के गायन के साथ हुआ। आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणांे की टोली ने अपने गायन व नगाडो की आवाज से ऐसा समां बाध्ंाा कि लोग तालियां बजाने के लिये मजबूर हो गये। फाग गायन से प्रसन्न होकर श्री फाउन्डेसन के चेयरमैन दादा श्री ने टोली को 5100 रूपये तथा व्यापार मंडल ने सभी सदस्यांे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में शामिल सभी अतिथियों को चंदन का टीका लगाने के साथ जलपान व भोजन के साथ उनका स्वागत किया गया। नगर प्रभारी अनिल गुप्ता व अध्यक्ष राहुल भदौरिया के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि दादा श्री व विशिष्ट अतिथि पंकज मुरारका को 51 किलो की माला, पगड़ी व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अंकुर म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि देर रात तक भारी संख्या में लोगों ने उनका भरपूर आनंद लिया। ग्रुप द्वारा कार्यक्रम के प्रारम्भ से लेकर देर रात तक प्रस्तुत गणेश वंदना, राधा-रानी द्वारा फूलो की होली तथा शिव प्रस्तुतियांे का लोगांे ने खूब आंनद लेते हुए उनके साथ प्रतिभाग भी किया। इस मौके पर संतोष मिश्रा, करूणा शंकर यादव, विपिन वर्मा, राहुल गुप्ता उपाध्यक्ष, मो0 कासिफ, खलील, ऋषी सिंह, मो0 निसार, राकेश शुक्ला, फैजल, रामू प्रजापति, सुमित कौशल, मो0 गुफरान, सौरभ सिंह, मो0 मोईन, विनोद वर्मा, अंजनी सिंह, अख्तर, धर्मराज, मनोज सिंह, पंडित चोटी, डा0 सलीम, मंजूरूप हसन, पुष्पमित्र शर्मा, मो0 सलीम, रिजवान, आलोक सैनी, रोहित चैहान, कमलेश, आयुष कौशल, आलोक गुप्ता, सुबराती, बफाती, मो0 चांद, शेखर गुप्ता, ओमी शर्मा, बाहुल सिंह, भानू शुक्ला, फिरोज नूरी समेत भारी संख्या में लोग व पदाधिकारी इले- क्ट्रानिक एंड प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव देवी पाल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित पाल, प्रीति पाल, प्रदेश सचिव चंद्रेश त्रिवेदी, रवि शंकर, मनीष कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष करणी सेन, मोनू भदौरिया, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल ने सरदार सेवा सिंह, भगौती प्रसाद गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, प्रधान धन्नीपुर धनपाल सिंह, हाजी गुलाम नबी, समाजसेवी वीरपाल भदौरिया, देवी प्रसाद माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया।

Next Post

अहिया रायपुर क्षेत्र के लगभग सभी बच्चों को लगाए गए एमआर के टीके

(नफीस […]
👉