(राजेश कुमार)
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग विकासखंड बख्शी का तालाब के समस्त प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक की मई माह की मासिक बैठक खंड विकास कार्यालय के ब्लाक सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विकासखंड के 269 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी बख्शी का तालाब प्रीति शुक्ला ने की। शिक्षकों को संबोधित करते हुए परिवार सर्वेक्षण, नवीन नामांकन, यू डायस व ग्रीष्मकालीन गृह कार्य की समीक्षा की। ए आर पी अनुराग सिंह राठौड़ ने 10 बिंदु निपुण टूल किट व निपुण विद्यालय कार्य योजना के विषय में शिक्षकों को बताया, फोस्टर एंड फोर्ज संस्था से आई स्वाति सिंह ने प्रभावी शिक्षक संकुल बैठकों के विषय में चर्चा की, ए आर पी आशुतोष मिश्रा ने निपुण भारत अभियान एफ एलन के विषय में शिक्षकों को बताया। ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी ने कायाकल्प, उपचारात्मक शिक्षा के विषय में शिक्षकों को बताया, एआरपी नीतू खरे ने मिशन बाल वाटिका के विषय में बताया, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पल्स पोलियो व टीकाकरण के विषय में शिक्षकों को सूचित किया।
बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक बैठक खंड विकास कार्यालय के ब्लाक सभागार में संपन्न
Read Time1 Minute, 51 Second