अशांत कन्वेंट स्कूल का ऊंचाहार विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 13 Second

(मनोज मौर्य) ऊँचाहार रायबरेली। क्षेत्र के पूरे कुशल गोकना ऊँचाहार में अक्षांत कान्वेंट स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुँचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री/ऊँचाहार विधायक डा. मनोज पाण्डेय ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ भी किया। मंगलवार को यूकेजी से क्लास पाँच तक के कान्वेंट स्कूल का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर पवन कुमार के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में हम विद्यालय के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा जोड़ने का कार्य करने जा रहे हैं। जिसमें प्रशिक्षित अध्यापकों के साथ ही तकनीकी शिक्षा का भी पूरा ज्ञान दिया जाएगा। वही उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊंचाहार विधायक श्री पांडे ने कहा कि पवन जी बधाई के पात्र हैं जो कि इन्होंने इस क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को खोलने का नेक कार्य किया है।
अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों के अंदर संस्कार विनम्रता और सेवा भाव भी जागृत करना चाहिए। जिससे कि यही बच्चे आगे चलकर सशक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेंगा। इसलिए आप लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं में कटौती करिए लेकिन अपने बेटे बेटियों को जरूर अच्छी शिक्षा दें जिससे कि आपका और आपके समाज का भी भला हो सके। उन्होंने कहा कि हम पवन भाई के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और जो भी सहयोग की जरूरत होगी।
इनके विद्यालय के लिए हम हमेशा करते रहेंगे आज भाजपा की सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है देश का नौजवान पढ़ लिखकर डिग्री लेकर घूम रहा है उसे नौकरी नहीं मिल रही है। परीक्षाओं में जबरदस्त तरीके से धांधली चल रही है आए दिन पूरे प्रदेश में सैकड़ों लोगों की आवारा सांड़ों से जान जा रही है लेकिन यह सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है आज गैस सिलेंडर की कीमत इतनी बढ़ गई है कि गरीब आदमी उसे भराने की हैसियत में नहीं है हमने मंत्री रहते हुए गोकना ग्राम पंचायत को लोहिया करने का काम किया था और यहां के सड़कों को सीसी रोड और डामर रोड से जोड़ने का काम किया था।
गरीबों को बड़ी संख्या में जहां मकान मिले थे हम हमेशा लोगों के सुख दख में साथ खड़े रहते हुए पूरे क्षेत्र और प्रदेश की सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सराय हरदो के प्रधान शिव प्रकाश पासी, बजरंगी पासी, नरेंद्र शुक्ला, संजय मौर्य, झल्लू यादव, गगन तिवारी अवधेश शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि गंगा विष्णु यादव, अध्यापक फहीम अहमद, खगेश कुमार, अभिषेक तिवारी, जितेन्द्र सिंह यादव सहित सैकड़ों संख्या में छात्र छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Post

परिक्रमा महोत्सव के चैथे दिन छात्र - छात्राओं को किया गया सम्मानित

(बीके […]
👉