सरदार पतविंदर सिंह युवा-युवतियों को मतदाता बनाने के लिए नंगे पांव दर-दर दस्तक दे रहे हैं

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 9 Second

(पतविंदर सिंह) नैनी प्रयागराज। नगर निगम मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा ले 11 मार्च से 17 मार्च तक मतदाता जाग- रूकता अभियान के तहत जिन नागरिकों का मतदाता सूची में नाम नहीं है वह इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित करवा ले 1 जनवरी 2023 को जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो वह युवा मतदाता अपने नाम को निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं बीएलओ से भी सहयोग लेकर अपने फार्म को दे सकते हैं यूपी नगर निगम चुनाव 2023 में जिस किसी का नाम ना जुड़ा हो, वह अपना नाम 17/03/2023, तक आनलाइन जुड़वा सकता है, नए मतदाता की उम्र 01 जनवरी को 18 वर्ष होनी चाहिए, लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी सहभागिता निभाए और जो आपके परिचित नगर निगमपरिसीमन में रहते हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में डलवाने का कार्य कीजिए एक जागरूक नागरिक होने का परिचय भी प्रदान करें घर घर दस्तक देते मतदाताओं को जोड़ते हुए प्रदेश और केंद्र की योजनाओं से भी अवगत करते इस लोकतंत्र महापर्व पर अपनी निःशुल्क सामाजिक कार्यकर्ता के नाते सरदार पतविंदर सिंह अपना सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रहे हैं
कुछ माह शेष हैं चूक गए तो अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों की बनने वाली सरकार में आप का कोई योगदान नहीं होगा ऐसा ना हो इसलिए 1/1/2023 को 18 साल के युवा -युवतियों हो गए हैं उनसे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का आग्रह करता हूॅ
इसी उद्देश्य के साथ प्रयागराज के भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठा ली है उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने युवाओं के समूहों से बात कर जागरूकता कैंप चला कर स्टूडेंट को मतदाता बनने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा कर, बेनिफिट पाएंगे स्लोगन के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है इसको लेकर उन्होंने विभिन्न जगहों पर खड़े होकर लोगों के बीच मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान किया सइस मौके पर कौशल किशोर, अजीत कुमार, सुलोचना शुक्ला, रेनू पांडे, हरमन जी सिंह, दलजीत कौर आदि युवा प्ले कार्ड लेकर चल रहे हैं। 11 मार्च से 17 मार्च तक नगरपालिका चुनाव हेतु अपने वोट बनवाने या संशोधन (वार्ड परिवर्तन आदि) हेतु अपने बूथ पर ठस्व् से सम्पर्क करे। 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा भी अपने वोट बनवा सकते है। नए युवा-युवतियां मतदाता सूची में आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर लोकतंत्र के महापर्व, चुनाव में सह- भागिता सुनिश्चित करें। आनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए 11 मार्च से 17 मार्च तक रजिस्टर करा ले। प्रदेश में 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषद, 554 नगर पंचायतों यानी कुल 762 नगरीय निकायो में चुनाव होने हैं।

Next Post

गांधी सभागार में संपन्न हुआ मण्डलीय समीक्षा बैठक, मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

(मो0 […]
👉