फर्जी मास्टर रोल के आधार पर मजदूरों की मजदूरी हड़पने का आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 19 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के अरखा गांव में फर्जी मास्टर रोल के आधार पर मजदूरों की मजदूरी हड़पने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस बारे में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। उक्त गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि गांव में नाला का निर्माण कराया जा रहा था। किंतु उसे आधा अधूरा छोड़ दिया गया है और गांव में विकास कार्य के नाम पर फर्जी मास्टर रोल भरकर मजदूरों की फर्जी मजदूरी निकाली जा रही है। सोमवार को ब्लाक पहुंचे गांव के बबली, कमला देवी, राम रूप, राजेश कुमार, सुमित सिंह, अवधेश सिंह, मान सिंह, कामता प्रसाद, आशीष कुमार पांडे और दिनेश सिंह आदि ने मांग की है कि मामले की जांच करा कर कार्यवाही की जाए और अधूरे पड़े नाले के निर्माण को पूर्ण कराया जाए।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

(पुष्कर […]
👉