विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्रों द्वारा जारी अनशन स्थल पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती मनाई गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली, 400ः शुल्क वृद्धि तथा कुलपति की अवैध नियुक्ति की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चल रहे छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में अनशन का 916वां दिन भी जारी रहा।
अनशन स्थल पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती मनाई गई अनशन स्थल को संबोधित करते हुए छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा जिस तरीके से देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने नौजवानों में क्रांति की ज्वाला जलाने का काम किया उसी के तर्ज पर आज हम सभी छात्र प्रण लेते हैं कि छात्रसंघ बहाली, 400ः शुल्क वृद्धि, कुलपति की बर्खास्तगी को लेकर लगातार आंदोलन को व्यापक बनाया जाएगा यदि इसके लिए अब छात्रों को खून का कतरा भी बहाना पड़े तो छात्र पीछे नहीं हटेंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के रास्ते पर चलकर के छात्रसंघ बहाली 400ः शुल्क वृद्धि कुलपति की बर्खास्तगी करवाने का काम करेंगे।
इस मौके पर छात्र नेता राहुल पटेल, हरेंद्र यादव, त्रयंबक नाथ, अमित पांडे, अनुराग, मुबाशिर हारून, प्रियांशु, आलोक तिवारी, प्रियांशु विद्रोही, शैलेश, राहुल सरोज, अभिषेक सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

रा. वि. प. प्रा. कर्मचारी संघ उ0 प्र0 की जिला इकाई गोंडा एवं क्षेत्रीय कार्य देवीपाटन क्षेत्र का 2 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

(फहीम […]
👉