ऊंचाहार में सपा को बड़ा झटका, अल्प- संख्यक जिला सचिव बसपा में शामिल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 8 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही पार्टियों में बगावत का दौर शुरू हो गया है। पार्टी से टिकट की आस लगाए बैठे प्रत्याशियों को जब लगा कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी तो प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी। ऊंचाहार नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांग रहे सपा के अल्पसंख्यक जिला सचिव मोहम्मद शाहिद उर्फ राजू ने सपा से बगावत करते हुए बसपा का दामन थाम लिया। सूत्र बताते हैं कि अब वह बसपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे वही राजू के साथ सपा जिला सचिव मोहम्मद हारून मंसूरी ने भी सपा को बाय-बाय करते हुए बसपा का दामन थाम लिया। बागी हुए सभी लोगों को नेता विधान परिषद बीएसपी भीमराव अंबेडकर सदस्य विधान परिषद ने लखनऊ मंडल जोन इंचार्ज राजेश कुमार फौजी, लखनऊ मंडल प्रभारी रामबाबू अंबेड कर, मंडल प्रभारी चंद्रभान मौर्य, विधानसभा सचिव शिव पाल निषाद, विधानसभा कोषाध्यक्ष फारुख आदि की मौजूदगी में बीएसपी की सदस् यता ग्रहण कराई वही राजू व हारून मंसूरी के बसपा में शामिल होने से सपा को ऊंचाहार में बहुत बड़ा झटका लगा है गौरतलब है कि ऊंचाहार नगर पंचायत पर सपा का कब्जा है वही इस बार पार्टी में जिस तरीके से बगावती स्वर उठ रहे हैं उससे यह लाजमी है कि सपा की राह इस बार आसान नहीं है।

Next Post

अवैध शस्त्र सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

पुष्कर […]
👉