(अजय पाण्डेय) तंबौर सीतापुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका व नगर पंचायतों में 6 फरवरी से 27 फरवरी तक नगर वासियों की समस्याओं को लेकर व उनके निस्तारण के लिए प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाकर आयोजन किये गये। इसी क्रम में सोमवार 27 फरवरी को कैंप के समापन के दिन वार्ड अहमदाबाद पश्चिमी में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल सात शिकायतें लिखित में दी गयी जिसमे सड़क, नाली, जल निकासी, साफ सफाई, बिजली खम्भे, जनरेटर रोड लाईट को लेकर वार्डवासियों द्वारा लिखित में प्रार्थना पत्र दिये गये। कैंप में मौजूद नगर पंचायत कर्मी अली खान ने बताया यह कैम्प सुबह दस बजे से दो बजे तक चलाया गया। जिनमें अब तक सभी वार्डो में कुल 64 शिकायतंे प्राप्त हुई है जिनमे 14 शिकायतों का निस्तारण भी नगर पंचायत द्वारा करा दिया गया है बाकी की जो शिकायतें मिली है उनका भी जल्द ही निस्तारण कराया जायेगा। इस दौरान नगर पंचायतकर्मी शुऐब शीबू सहित जईम खान, सलमान खान, जामिन अंसारी, युसूफ अली, हफीज खान समेत अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
कैंप लगाकर नगरवासियों की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण
Read Time1 Minute, 39 Second