जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र/छात्राएं करें आवेदन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 12 Second

(राममिलन) रायबरेली। समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर, समोधा, बछरावां, मोहम्मदाबाद, सलोन एवं बालिका विद्यालय रैन बछरावां में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में रिक्त स्थानों पर नियमानुसार आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। समाज कल्याण अधिकारी डा. वैभव त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सलोन (बालक) कक्षा 6 में 70, कक्षा 7 में 21, कक्षा-8 में 14 एवं कक्षा 9 में 15 पद रिक्त है। इसी प्रकार राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा बछरावां (बालक) कक्षा-6 में 70, कक्षा 7 में 29, कक्षा 8 में 43 एवं कक्षा 9 में 32 पद रिक्त है तथा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन, बछरावां में (बालिका) कक्षा 6 में 70, कक्षा 7 में 18, कक्षा-8 में 36 एवं कक्षा-9 में 09 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं/ अभिभावक या संरक्षक आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2023 तक आवेदन-पत्र सम्बंधित राजकीय आश्रम पद्धति विद्या लयों अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जान कारी विद्यालय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Next Post

घर बैठे डाकिया के माध्यम से प्राप्त करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि

(नीलेश […]
👉