कैंटीन में चाय पी रहे सीएचसी के वरिष्ठ लिपिक पर गिरा बिजली का तार, मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 24 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सीएचसी परिसर स्थित कैंटीन में साथियों के साथ चाय पी रहे लिपिक पर टूटकर बिजली का तार गिर गया। करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर कर्मचा रियों में शोक का माहौल छा गया। पुलिस शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज रही है।
भदोही जनपद निवासी संतोष कुमार वर्मा सीएचसी में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। कार्य की अधिकता के चलते मंगलवार की देर रात तक सीएचसी कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों को निपटा रहे थे। रात्रि के करीब साढ़े दस बजे उन्हें आलस आने लगी।
तभी सीएचसी के अन्य चिकित्सकों के साथ परिसर स्थित जलपान गृह में चाय पीने चले गए। हाथ में चाय लेकर पी रहे थे तभी पास में लगे विद्युत पोल के तार में तड़तड़ाहट होने लगी। सारे लोग उठ कर इधर-उद्दर भागने लगे। लेकिन तब तक बिजली का तार पोल से टूटकर लिप्स के ऊपर आ गिरा। जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। घटना में लिपिक गंभीर रूप से झुलस गया। सीएचसी कर्मचारियों ने स्ट्रेचर पर लिटा कर लिपिक को इमरजेंसी में ले गए। लेकिन तब तक लिपिक संतोष कुमार वर्मा की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना पर अस्पताल में कर्मचारियों भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सीएच सी अधीक्षक ने सूचना लिपिक के परिजनों को दी। बुधवार की सुबह परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही कोहराम मच गया। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज शुक्ल ने बताया कि बिजली के तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्ट म के लिए भेजा जा रहा है।

Next Post

E-PAPER 4 AUGUST 2023

CLICK […]
👉