चुनावी राज्य कर्नाटक में विकास परियोजनाओं की सौगात, शिवमोगा में एयरपोर्ट, बेलगावी में करोड़ों की योजना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

Feb 27, 2023
पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हवाई अड्डे का भ्रमण किया और निरीक्षण किया। नया हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। इस साल प्रधानमंत्री का चुनावी कर्नाटक का यह पांचवां दौरा था। पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हवाई अड्डे का भ्रमण किया और निरीक्षण किया। नया हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। इसका यात्री टर्मिनल भवन कमल के आकार का है और इसमें प्रति घंटे 300 यात्री बैठ सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान दो रेलवे परियोजनाओं, शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी। शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी और बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
शिवमोग्गा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा ताकि शिवमोग्गा से नई ट्रेनें शुरू करने में मदद मिल सके और बेंगलुरू और मैसूरु में कम रखरखाव सुविधाएं मिल सकें।

अन्य न्यूज़

Next Post

Nirahua के साथ फिर दिखी आम्रपाली दुबे की शानदार केमिस्ट्री, इस गाने में दोनों मचा रहे धमाल

Feb […]
👉