(राम मिलन शर्मा)
राय बरेली। आयुष क्लब रायबरेली द्वारा रिफार्म क्लब में आयोजित आयुर्वेद जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर में सुदूर क्षेत्रों से लोगों ने पहुंच कर चिकित्सकों से राय ली एवं विभिन्न आयुर्वेदिक कंपनियों द्वारा लगाये गये कैंप से मुफ्त दवा भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रायबरेली जनपद की मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने आयुर्वेद के महत्व के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने व्यस्ततम दिनचर्या में अपने शरीर के बारे में जरूर सोचना चाहिए एवं आयुर्वेद में उल्लिखित ऋतुचर्या का ध्यान रखना चाहिए। आयुष क्लब रायबरेली के अध्यक्ष डा0 राहुल मिश्रा ने शिविर में पधारे सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं सभी लोगों से निवेदन किया की अधिक से अधिक आयुर्वेद चिकित्सा को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी बताया की यह शिविर आयुष क्लब द्वारा इस आशय से लगाया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति आयुर्वेद के बारे में जाग रूक हो सके एवं ज्यादा से ज्यादा लोग आयुर्वेदिक परामर्श एवं दवाओं का लाभ ले सके।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अरुण कुमार कुरील ने आयुष क्लब के इस कदम को सराहा एवं सभी आयुर्वेदिक चिकित्सकों को इस शिविर को आयोजित करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित संकल्प फाउं- डेशन की अध्यक्षा डाक्टर रोली मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव को सम्मानित किया। आयुष क्लब के संरक्षक डा0 अशोक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा की यह शिविर मात्र एक शुरुआत है, आयुर्वेद चिकित्सा से आयुष क्लब अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें यही इस क्लब के निर्माण का उद्देश्य है। कार्यक्रम में आए हुए मरीजों को डा0 आदित्य यादव, डा. अजय कुमार, डा0 प्रियंका त्रिवेदी, डाक्टर गोमती वर्मा, डाक्टर सौरभ शर्मा ने परामर्श दिया एवं दवाएं लिखी। शिविर में 535 मरीजों को चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में हिमालया ब्रांड से रीजनल मैनेजर जितेंद्र सिंह एवं गौरव श्रीवास्तव व चरक आयुर्वेदिक कंपनी से श्रीवास्तव कार्यक्रम का संचालन डाक्टर वेदमणि पांडे ने किया।
आयुष क्लब रायबरेली द्वारा आयोजित किया गया आयुर्वेद जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर
Read Time3 Minute, 31 Second