त्रिवेणी वस्त्र बैंक कर रहा वस्त्र वितरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 11 Second

(राजेश कुमार) लखनऊ। थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के त्रिवेणी वस्त्र बैंक अलीनगर सुनहरा की ओर से कानपुर रेलवे लाइन के किनारे केशरी खेड़ा गाँव के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में मानव धर्म मंदिर के संस्थापक रामानंद सैनी, पत्नी मंजू सैनी और बेटा ईशांत सैनी ने महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को नए तथा पुराने वस्त्र वितरित किए स समाजसेवी रामानंद सैनी ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के कपड़े चाहिए वह किसी भी समय त्रिवेणी वस्त्र बैंक में प्राप्त कर सकता है स वस्त्र वितरण के समय बच्चों को गर्म कपड़े तथा महिलाओं को सलवार सूट और साड़ियां वितरित की गई स मंजू सैनी ने छोटे-छोटे बच्चों को भी उनके अनुरूप गर्म कपड़े तथा नए व पुराने कपड़ों का वितरण किया।

Next Post

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार इंजीनियर गंभीर रूप से घायल

(मनोज […]
👉