स्कूल में रसोइयां व बच्चे लगा रहे झाड़ू, नहीं आ रहा सफाई कमी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 44 Second

बीके सिंह
सीतापुर। ऐलिया ब्लाक की ग्राम पंचायत महमूदपुर रोहिला के गांव महमूदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की सफाई करने के लिए सफाईकर्मी नहीं जा रहा हैं। इस कारण रसोइया व स्कूल के बच्चों कोे साफ-सफाई करनी पड़ रही है। गांव और वहां के स्कूल साफ सुथरे रहें। इसके लिए गावों में सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए थे, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की सांठ- गांठ से सफाईकर्मी न तो गांव में ही सफाई कर रहे हैं। और न ही स्कूलों की। गांव से लेकर स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। इस कारण बच्चे गंदगी के बीच पढ़ने के लिए मजबूर हैं। सफाई कर्मचारी के न आने पर स्कूल की साफ सफाई रसोइयां व स्कूल के बच्चों को करनी पड़ती है। गांव के लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता। सिर्फ महीने में एक बार प्रधान के यहां आकर अपना पेरोल बनवाकर लौट जाता है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि कई बार सफाई कर्मचारी से स्कूल की सफाई करने को कहा, लेकिन जब वह नहीं आया तो प्रधान को भी बताया, लेकिन उन्होंने स्कूल की सफाई कराना जरूरी नहीं समझा। रसोइया व बच्चों का कहना है कि गंदगी के बीच खाना कैसे बन सकता है। इसलिए स्वयं सफाई कर लेते हैं।

Next Post

देश के सामने बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश! संविधान खतरे में?

एडवोकेट […]
👉