खराब खड़ी ट्रेलर गाड़ी से टकराया मौरंग लगा ट्रक- चालक की हुई मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित हो रहे किसान पथ के पास बुधवार सुबह पहले से खराब खड़े ट्राला टेलर और पीछे से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पुस्तक का केबिन पूरी तरह से ट्रेलर गाड़ी के पीछे चिपक गया और ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
सरोजिनी नगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डंपर चालक महेश सिंह पुत्र राम बाबू उम्र 37 वर्ष निवासी तेजपुर थाना घाटमपुर, कानपुर डंपर नंबर न्च्78क्छ 4564 से मौरंग लेकर बुधवार सुबह लगभग पांच बजे कानपुर से लखनऊ की ओर आ रहा था। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरोगा खेड़ा के पास लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहे किसान पथ के पुल से चंद कदम पूर्व सड़क पर पहले से खराब खड़े टेलर ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे डंपर का पिछला हिस्सा ट्रेलर वाहन से पूरी तरह से चिपक गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा कराकर अंत्य परीक्षण हेतु भेजा गया।

Next Post

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अन्तर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए कई अहम निर्देश

(मो0 […]
👉