बिजली बिल बकाया है, तो तुरंत जमा कराएं -शालिनी यादव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second

(बीके सिंह)
25 फरवरी से 8 दिन के लिए बिलिंग काउंटर और आनलाइन सिस्टम रहेंगे बंद

लखनऊ। विद्युत मध्यांचल के 19 जिलों में बिल जमा करने वालों की परेशानी बढ़ने वाली है। 25 फरवरी से 4 मार्च तक बिल नहीं जमा होगा। 25 फरवरी शाम 6ः00 बजे से 4 मार्च की दोपहर 12ः00 बजे तक बिलिंग काउंटर और आनलाइन सिस्टम बंद रहेगा। जिससे लखनऊ समेत 19 जनपदों में बिल नहीं जमा हो पाएगा। मध्यांचल निगम की पीआरओ शालिनी यादव ने बताया है कि लखनऊ के अलावा बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जिले में काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन, लोड बढ़ाने सहित कई कार्य प्रभावित रहेंगे। इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने व उसके बाद आटोमेटिक रिकनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कनेक्शन कटा हुआ है तो 25 फरवरी से पहले बिल जमा कर दें, ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Next Post

टीबी रोग पर जागरुकता को बनाएं जन आन्दोलन, तभी देश से होगा इसका समूल उन्मूलन -डीटीओ

(संदीप […]
👉