अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम देना भी जरूरी है -मो. आसिम इकबाल नदवी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(अजय पाण्डेय) तंबौर सीतापुर/मदरसा अल महादुल इस्लामी रियाजुल उलूम कस्बा तंबौर जिला सीतापुर में बच्चों का विदाई और इनामी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना आसिम इकबाल नदवी बिसवां को आमंत्रित किया गया। मदरसे के पढ़ने वाले बच्चों ने अपना-अपना प्रोग्राम पेश किया। नात व तकरीर और खेलकूद में फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को मुख्य इनाम वितरण किए गए व अन्य बच्चे जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सबको इनाम दिया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया मौलाना आसिफ इकबाल नदवी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि मदरसे के बच्चों को दींन की शिक्षा के साथ दुनिया की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता है जिससे वह हर डिपार्टमेंट में जाकर मुस्लिम कौम की खिदमत करें और आज इस की सख्त जरूरत है और हमारे पास सिर्फ एक ही रास्ता है शिक्षा का जिससे हम आगे बढ़ सकते हैं इसके अलावा मौलाना ने और भी नसीहत की बातें की ! इस मौके पर जनाब अजीज अहमद गौरी व साबिर अली ने भी बच्चों के हौसला अफजाई की व इनाम वितरण कराएं नफीस पत्रकार हाफिज फुरकान रईस, अहमद मुफ्ती सलमान, मौलाना नबीउद्दीन, मौलाना अब्दुल हमीद, मौलाना फहीम, मौलाना अब्दुल कदीर हाफिज, फुरकान कारी, शहाबुद्दीन बिसवां व मदरसे के सभी टीचर मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी अनुभागों का किया मुआयना

(गुणेश […]
👉