सरोजनीनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 31 Second

(संतोष उपाध्याय)
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ में चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखaने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0112/ 2022 धारा 380/411 भादवि0 व मु0अ0सं0- 0115/2022 धारा 379 भादवि0 में वांछित शातिर अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए दिन सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर नटकुर पुलिस से नहर किनारे-किनारे हैंडिल की तरफ जाने वाले रास्ते से मोटरसाईकिल से जाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाईकिल एवं 700 रूपये नकद बरामद किया गया। बरामदगी के विषय में पूछताछ करने पर अभियुक्त शंभू दयाल पुत्र बैजनाथ नि0 सेहगो पूरबगांव थाना बछरावां जनपद रायबरेली ने बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल मैंने अपने मित्र रामू के साथ दिनांकः 06.02.2022 को जोशी स्वीट्स पैलेस में से चोरी किये गये रूपयों से ली थी और शेष पैसे मैंने खर्च कर दिए हैं, बाकी जो कुछ बचा है वो केवल यही 700 रूपये हैं।
अभियुक्त शंभू दयाल उपरोक्त को दिनांक- 20.02.2023 को समय प्रातः करीब 11.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ् तारशुदा अभियुक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा 379/380/ 411 भादवि0 से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Next Post

पहले खुद समझा और अब दूसरों को समझा रहे फाइलेरिया मरीज

(बीके […]
👉