(नीरज अवस्थी) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपदीय पुलिस को गुमशुदा/अपह्रता की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी एवम् महिला सुरक्षा के दृष्टिगत निरंतर चेकिंग/ गश्त हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 15.03.23 को थाना बिसवां क्षेत्रान्तर्गत लहरपुर तिराहे पर एक 03 वर्षीय बालिका लावारिस अवस्था में मिली। बालिका से नाम पता पूछे जाने पर स्पष्ट रूप से बता पाने में असमर्थ थी। बालिका को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाने लाया गया। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक बिसवां के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों का विभिन्न माध्यमांे से पता लगाते हुए सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। बालिका का नाम रुश्दा बानो पुत्री कमरुद्दीन नि0 पिपरापुर अर्दुन सिंह थाना सकरन सीतापुर ज्ञात हुआ जिसका परिवार सामान खरीदने हेतु बिसवां में आया था जहां बालिका उनसे बिछड़ गयी थी। बालिका के पिता/परिजन उपस्थित थाना आए और बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम थाना बिसवां-प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार, आरक्षी गौरव सिंह, आरक्षी मोनू बालियान, महिला आरक्षी ज्योति सिंह, मौजूद रहे।
लावारिस मिली बालिका को पिता से मिलाया
Read Time2 Minute, 0 Second