Feb 17, 2023
एमपासपोर्ट सेवा पहल के अंतगत एमपासपोर्ट पुलिस ऐप बनाया गया है, जिसके जरिए अब मोबाइल फोन और टैबलेट कंप्यूटर के माध्यम से पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जाएगी। दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब अपने पासपोर्ट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उन्हें पांच दिनों के भीतर पुलिस की मंजूरी मिल जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस की ‘एमपासपोर्ट सेवा’ (mPassport Seva) पहल का उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने पासपोर्ट क्लीयरेंस को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब अपने पासपोर्ट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उन्हें पांच दिनों के भीतर पुलिस की मंजूरी मिल जाएगी। बता दें, दिल्लीवालों को पासपोर्ट क्लीयरेंस पाने के लिए पहले 15 दिनों तक इंतजार करना पड़ता था।
एमपासपोर्ट सेवा पहल के अंतगत एमपासपोर्ट पुलिस ऐप बनाया गया है, जिसके जरिए अब मोबाइल फोन और टैबलेट कंप्यूटर के माध्यम से पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जाएगी। अमित शाह ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में ही औसतन रोजाना दो हजार से ज्यादा पासपोर्ट के आनलाइन आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। आनलाइन वेरिफिकेशन होने से लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी और उनकी दिक्कतें कम होंगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से जारी विदेश मंत्रालय की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अब पहले से ज्यादा मजबूत किया जाएगा और पासपोर्ट जारी करने की समय सीमा को 10 दिनों तक कम कर दिया जाएगा।
– पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है। प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस प्रक्रिया को और तेज करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ पेश किया है।
– 16 फरवरी 2023 को, दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर, भारत के माननीय गृह मंत्री ने विशेष शाखा/दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए हैं। इससे पुलिस सत्यापन की पूरी प्रक्रिया और रिपोर्ट जमा करने की प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी।
– टैबलेट के उपयोग से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सत्यापन समय को 15 दिन से घटाकर 5 दिन करने की योजना है, जो नागरिक सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। यह प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को 10 दिनों तक कम कर देगा।