(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। एम. एल. के. पीजी कालेज बलरामपुर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध और अध्ययन की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का सतत प्रयास कर रहा है। महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुसंधान कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एमएलके महाविद्यालय व एल बी एस महाविद्यालय गोण्डा के मध्य एक करार (एमओयू) हुआ है। दोनो महाविद्यालय के प्रतिनिधियों की ओर से हस्ताक्षर किए गए हैं। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने दी। दोनो महाविद्यालय अपने-अपने जनपद के लब्ध प्रतिष्ठ संस्थान हैं जिनके पास उच्च स्तरीय पुस्तकालय, प्रयोगशाला और शोध संसाधन उपलब्ध हैं। इन दोनो शिक्षण संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद दोनो महाविद्यालयों के विद्यार्थी एक दूसरे के संसाधनों से शोध और अध्ययन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान एल बी एस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पाण्डेय व एम एल के महाविद्यालय की ओर से विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डा. राजीव रंजन एवं विपिन तिवारी सहित एल बी एस महाविद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।
शोध और अध्ययन की नई ऊंचाई छू रहा है एम. एल. के. पीजी कालेज बलरामपुर
Read Time1 Minute, 52 Second