(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। आगामी महा- शिवरात्रि पर्व को लेकर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में सभी धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी धर्म गुरुओं से विस्तृत चर्चाएं की।
गौरतलब है कि महा- शिवरात्रि के पावन पर्व पर रोहनिया ब्लाक के मिर्जापुर ऐहारी गांव स्थित सिद्ध पीठ शिव मंदिर बूढ़े बाबा, हमीदपुर बड़ागांव स्थित गौरीशंकर, कस्बा के महादेवन मोहल्ला स्थित प्राचीन महादेवन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक को आते हैं। इस दौरान की सुविधाओं समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम की चर्चाएं की गई। बैठक में पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने बताया कि शिवरात्रि के दिन सुबह दस बजे थाना के पास मनोकामना शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ बारात निकलकर दर्जिन मोहल्ला होते हुए महादेवन मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद वहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की बात कही। जिस पर आशीष कुमार मिश्र ने पूर्व की भांति रश्मि अदा करने की बात कही। किसी तरह के हुड़दंग या फिर नई अन्य प्रतिक्रिया करने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि यह त्यौहार हमारे भाई चारे का त्यौहार है। जिसे हम सभी को आपके प्रेम और सौहार्द के साथ संपन्न करना चाहिए। लाउड स्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप होनी चाहिए। इस मौके पर कोतवाल बालेन्दु गौतम पवन कुमार, मनीष कुमार, ओमप्रकाश साहू, विनय शुक्ला उर्फ बाबा, शैलेंद्र गुप्ता, अजय कुमार अग्रहरि, अनिल कुमार, मो. शाहिद उर्फ राजू, अशरफ शुल्तान, सौरभ सिंह, रमेश कुमार, शिव भूषण मौर्य, अक्षम कुमार, जितेंद्र द्ववेदी , जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, कड़ेदीन, आदि मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली में हुई संपन्न
Read Time2 Minute, 59 Second