‘‘पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान’’ की गतिविधियों को अधिकारी बनाये सफल -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 21 Second

(राममिलन शर्मा) राय बरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद में पोषण अभियान के अन्तर्गत समस्त कन्वर्जेंस विभागों के सहयोग से 01 मई से 30 जून 2023 की अवधि तक (पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान) चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाये जाने के दृष्टिगत शिशु के जन्म के 01 घण्टे के अन्दर स्तनपान प्रारम्भ कराये जाने एवं ‘‘06 माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान’’ कराने के सम्बन्ध में अभियान के अन्त र्गत बच्चे के लिए मां के दूध का महत्व तथा स्तनपान के व्यवहार के प्रति जन सामान्य को जागरूक के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त अभियान में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, यूनिसेफ वर्ल्ड विजन, टी0 एस0 यू0 तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग एवं योगदान प्राप्त किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला/विकास खण्ड स्तरीय पोषण समिति तथा सेक्टर स्तरीय बैठकों तथा अन्य बैठकों के अभियान के अन्तर्गत कार्ययोजना, प्रचार- प्रसार तथा संपादित गतिविधियों की समीक्षा की जाये। ब्लाक स्तर पर रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के प्रत्येक मामले में शिशु जन्म के पश्चात् लाभार्थी तथा उपस्थित परिवार के सदस्यों को केवल स्तनपान पर अनिवार्य परामर्श दिया जाए। आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्राम स्तरीय लाभार्थी बैठक, दीवार लेखन आदि के माध्यम से अधिकाधिक लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तक पहुंच बनाना एवं परामर्श देना। स्वयं सहायता समूहो द्वारा अपने गांव/मोहल्ले/वार्ड में आगनबाड़ी कार्यकत्री को गृह भ्रमण व सामुदायिक गतिविधियों में सहयोग देना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान की अवधि में समस्त विभागों, अधिकारियों द्वारा अभियान के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों में अपने अधीनस्थों को फील्ड विजिट द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण प्रदान किया जाये। अभियान के दौरान आयोजित होने वाली पाक्षिक बैठकों में गतिविधियों का फीडबैंक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार अभियान को गतिशीलता प्रदान की जाये। प्रचार प्रसार के माध्यम से लाभार्थियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर स्तनपान की महत्ता के बारे में बताया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त कन्वर्जेन्स विभाग से कहा है कि अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद में 01 मई से 30 जून तक चलाये जा रहे ‘‘पानी नहीं, केवल स्तनपान अभि यान’’ को गतिविधियों का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करायें।

Next Post

गेहूँ खरीद के लिए ऐजेंसी व अधिकारी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें -डीएम

(राममिलन […]
👉