अटेवा सीतापुर द्वारा पुलवामा शहीद अर्धसैनिकों को शहीद पार्क में दी गयी विनम्र श्रद्धांजलि

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 49 Second

(अजय पाण्डेय) सीतापुर। मंगलवार को अटेवा सीतापुर के साथिओं ने पुलवामा में शहीद अर्धसैनिक बलों के शहीदों को शहीद पार्क लालबाग सीतापुर में श्रद्धांजलि दी गयी। नमन किया, अपनी जान की परवाह किये विना देश की सेवा करतें हुए शहीद हो गये, सरकार को शहीदों के परिवार को पुरानी पेंशन देनी चाहिए जबकि भारत सरकार एक देश एक विधान का नारा लगाती है फिर भी मंत्री, विधायकों को सरकार पेंशन दे रही है और अर्धसैनिकों बल के जवान व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया है एक देश एक विधान का नारा भारत सरकार का कितना कारगर है इससे कोई भी कर्मचारी अनभिज्ञ नहीं है जिनके सैनिकों के बल पर देश सुरक्षित है सरकार उनको पुरानी पेंशन क्यों नहीं दें रही है जो अपना सर्वत्र देश सेवा में बलिदान कर देते हंै। शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिए अटेवा सीतापुर के जिला सयोंजक अवनीश कुमार ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक आदर्णीय बन्धु जी के नेतृत्व में संघर्ष अनवरत जारी रहेगा इस श्रद्धाजलि पर मनोज कुमार वर्मा, श्रीकृष्ण, राजेश कुमार, संजय कुमार, विनय हंस अंकुर गुप्ता, दीप कुमार वर्मा, मो.नईम, पूजा सक्सेना, ख्याति सिंह, रीता देवी, आशुतोष सिंह यादव, मुकुल भारती, सुनील कुमार, अतुल शर्मा, सुधीर यादव, मो.मेंहदी, अनिल सिंह, ऋषि राज वर्मा, कैलाश चन्द्र, विवेक विश्व- कर्मा, पवन कुमार, महेंद्र सिंह, डा. पंकज कुमार कन्नौ जिया, अरबिन्द कुमार सिंह यादव, विजय श्रीवास्तव, विजय नाथ चैरसिया, जिला मीडिया प्रभारी सुशील पाण्डेय, हरविजय गौतम, जय प्रकाश, प्रांशु भारती, मा.शिक्षक संघ प्रांतीय मंत्री संजय बाजपेई आदि सैंकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि दी और जय जवान जय भारत के नारे व शहीदों के लिये अमर रहे के नारे से शहीद पार्क लालबाग सीतापुर गूंज उठा।

Next Post

E-Paper-17 February 2023

Click […]
👉