आवास लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि पर आवास के नाम पर अवैध वसूली के लगाए आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 3 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। प्रदेश सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लाखों प्रयास कर रही लेकिन जनपद सीतापुर में प्रदेश सरकार के उन प्रयासों पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व सचिव की सांठगांठ से प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा खेल खेला जा रहा है। जिसके चलते पात्र लाभा- र्थियों को गुलाबी नोटों के खेल में अपात्र कर दिया जाता है और पैसे के खेल में अपात्रों को पात्र बना दिया जाता है। ऐसा ही मामला विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायत हेमपुर का है। वही ग्राम पंचायत हेमपुर के अंतर्गत आने वाले मजरा राजेपुर कला के आवास के लाभार्थियों ने बताया है। कि सरकार की तरफ से गरीबों को आने वाली पहली किस्त पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 20-20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। जिन लाभार्थियों की किस्त आ चुकी है। आवास लाभार्थी अभी तक अपने खाते की धनराशि नहीं निकाल सके उसका कारण यह है कि उनकी बैंक पासबुक व आधार कार्ड, प्रधान प्रतिनिधि अपने पास रखे हैं। जबकि पूर्व में आवास में पात्र अपात्रों को लेकर एक शिकायती पत्र भी दिया गया था उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया और पात्र लाभार्थी आवास की राह तकते रह गए और अपात्रों को आवास वितरित कर दिए गए। जिसने गुलाबी नोटों को दिया वही पात्र बन गया। पैसा ना देने में सक्षम लोगों के नाम सूची में होने के बावजूद भी क्रम संख्या तोड़कर पैसा देने वालों को आवास वितरित कर दिए गए ऐसे में यदि जिले स्तर की कमेटी द्वारा जांच की गई तो कई आवास अपात्र की श्रेणी में होंगे और जबकि पात्र लाभार्थियों के नाम काट दिए गए। जिसके चलते आवास लाभार्थी ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि की दहशत से डरे सहमे हुए हैं।
अब देखना यह है कि जनपद में बैठे जिम्मेदार प्रतिनिधि ग्राम प्रधान पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही ग्राम प्रधान प्रति निधि अपने आवास लाभार्थियों से अवैध वसूली करता रहेगा।

Next Post

कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 1,000 से अधिक जोड़े बधेंगे विवाह के बंधन सूत्र में

(मो0 […]
👉