(संतोष उपाध्याय)
सरोजनीनगर। हीरालाल यादव ग्रुप आफ कालेजेज की रजत जयन्ती एवं दीक्षान्त समारोह रविवार को हीरालाल यादव ग्रुप आफ कालेजेज की रजत जयन्ती एवं दीक्षान्त समारोह का अयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 शिवपाल सिंह यादव जी राष्ट्रीय महासचिव, स0पा0 एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं विशिष्ट अतिथि कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव परमवीर चक्र से सम्मानित द्वारा हीरालाल यादव ला कालेज में नवनिर्मित मूट कोर्ट एवं हीरालाल यादव लाॉ कालेज परिसर में श्री सहदेव सिंह विधि पुस्तकालय का उद्घाटन करने के उपरान्त हीरालाल यादव बालिका डिग्री कालेज, सरोजनी नगर के प्रांगण में स्थापना दिवस/ वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव जी राष्ट्रीय महासचिव, स0पा0 एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं विशिष्ट अतिथियों में कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव परमवीर चक्र से सम्मानित, सुरेन्द्र कुमार तिवारी संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल, लखनऊ, आलोक कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ, महाविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक श्री श्याम किशोर यादव जी, चेयरमैन श्री राम सिंह यादव जी, श्री दिलीप यादव एम0एल0सी0, कानपुर, श्री अम्बरीश पुष्कर पूर्व विधायक, मोहनलालगंज, श्री जय सिंह जयन्त जिला अध्यक्ष, समाजवादी पाटी, लखनऊ, प्रबन्ध निदेशक इं0 अनुराग, प्रो0 ए0 पी0 सिंह जी प्राचार्य पी0जी0 कालेज द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा किया गया। श्री राम सिंह यादव जी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज हम सब अपने महाविद्यालय के रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर एकत्रित हुए है। यह हमारे संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण क्षण है। इस सुनहरे अवसर पर आप सबको सम्बोधित करने का अवसर पाकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। बाबू जी आज हमारे बीच चिन्मय रूप से उपस्थित होकर हमें अवश्य आशीर्वाद प्रदान कर रहे होंगे। वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि श्री शिवपाल सिंह यादव जी कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव, महाविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक श्री श्याम किशोर यादव जी, चेयरमैन श्री राम सिंह यादव जी प्राचार्य डा0 ए0 पी0 सिंह, प्राचार्य, डा0 संजीव कुमार अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्या व अन्य अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “प्रेरणा” का विमोचन एवं मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में क्रमशः बी0ए0 की नन्दिनी श्रीवास्तव 77.16ः, एम0ए0 हिन्दी की शिवानी यादव 80.04ः, एम0ए0 गृह विज्ञान की दीप्ति वर्मा 85.45ः, एम0ए0 समाजशास्त्र की हर्षिता मौर्या 80.04ः, बी0एड0 की अनु कुमारी 85.66ः, बी0काम0 की करिश्मा सोनी 75.43ः, बी0काम0 आनर्स की अंजली 72.28ः, एम0काम0 की रेखा कुमारी 82.67ः, बी0एससी0 की किन्शू वर्मा 70.66ः, बालिका इण्टर कालेज की हाईस्कूल यू0पी0 बोर्ड टापर आफरीन खान 91.67ः, इण्टरमीडियट यू0पी0 बोर्ड टापर खुशी सिंह 76ः पब्लिक स्कूल, बेंती, सरोजनी नगर की हाईस्कूल सी0बी0एस0ई0 बोर्ड टापर दीपांशु राज 93ः, इण्टरमीडियट सी0बी0 एस0ई0 बोर्ड टापर अंजली यादव 92ः, एलएल0बी0 त्रिवर्षीय की आकृति पटेल 67.8ः एवं एलएल0बी0 पंचवर्षीय के रिशु सिंह 70.1ः को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महा- विद्यालय के सिल्वर जुबली के इस सम्मानजनक एवं गौरवपूर्ण बेला पर कई तरह के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और होनहार छात्र- छात्राओं को इस मौके पर पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया ताकि वे आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करे और देश का मान बढ़ायें। 25 सालांे में छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर न सिर्फ अपने जीवन में सफलता हासिल की बल्कि महाविद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा किया है। महाविद्यालय के समस्त विभागों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी। जिसमें पब्लिक स्कूल द्वारा समूह नृत्य, बालिका इण्टर कालेज द्वारा ‘योगा’ आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला संकाय की छात्राओं द्वारा ‘सफरनामा’, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल, बॅती की छात्राओं द्वारा लोकनृत्य, पब्लिक स्कूल सरोजनी नगर द्वारा ‘रामायण’ का मंचन, ला कालेज द्वारा समूह नृत्य, टीचर एजूकेशन की छात्राओं द्वारा ‘हुनरबाज’, वाणिज्य संकाय द्वारा ‘अन्तर्द्वन्द’ की प्रस्तुति, विज्ञान संकाय द्वारा ‘सक्षम’ की प्रस्तुति, बी0एससी0 (कृषि) द्वारा हरियाली से खुशहाली का प्रस्तुतीकरण, डी0एल0एड0 की छात्राओं द्वारा पथ प्रदर्शक का मंचन अन्त में इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘होली’ समूह नृत्य प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यन्त मनोमुग्धकारी थे। इस अविस्मरणीय अवसर पर संस्थापक प्रबन्धक श्री श्याम किशोर यादव जी एवं श्री राम सिंह यादव जी द्वारा अपने परम् पूज्य पिता श्रद्धेय श्री हीरालाल यादव जी द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अतुलनीय कार्यों का स्मरण किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि मा0 श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी राम कृष्ण एवं शिव को मानने वाले लोग है। हमारा देश धर्म के नाम पर नही बाँटा जा सकता है। बच्चांे द्वारा प्रस्तुत की गई रामायण की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महा विद्यालय के प्राचार्य प्रो0डा0 ए0पी0 सिंह जी ने गौरवमयी वार्षिक प्रगति आख्या 2021-22 प्रस्तुत की। गणमान्य अतिथियों को श्याम किशोर यादव जी एवं अध्यक्ष श्री राम सिंह यादव जी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी शाखाओं के प्राचार्य/ प्राचार्या एवं प्रधानाचार्यो में प्रो0 डा0 ए0पी0 सिंह (प्राचार्य, पी0जी0 कालेज डा0 संजीव कुमार प्राचार्य, हीरालाल यादव ला कालेज, डा0 चित्रा त्रिपाठी प्राचार्या, हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट आफ एजूकेशन, प्रतिभा पाण्डेय प्रधानाचार्या बालिका इण्टर कालेज, पूनम श्रीवास्तव प्रधानाचार्या हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल, सरोजनी नगर, श्रीमती सुनीता यादव प्रधानाचार्या, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल, बेंती, सुश्री शिवानी यादव प्रभारी हीरालाल यादव प्राइमरी सेक्शन कार्यक्रम के अन्त में बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या प्रतिमा पाण्डेय के द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में हीरालाल समूह के विविध संस्थाओं के सभी पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा0 चित्रा त्रिपाठी प्राचार्या, हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट आफ एजूकेशन एवं डा0 संजना मिश्रा असि0प्रो0. बी0एड0 विभाग) के द्वारा किया गया।
हीरालाल यादव ग्रुप ने रजत जयन्ती व दीक्षान्त समारोह का किया आयोजन
Read Time11 Minute, 6 Second