जनपद में आयोजित निवेश कुंभ में उद्यमियों ने सुना प्रधानमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उ0प्र0 ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा रिमोट बटन दबाकर शुभांरभ किया गया। 03 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारकों कारपोरेट्स नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डलों, एकेडेमिया, विचार मंचों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा प्रदेश के समावेशी विकास के लिए सामूहिक रूप से व्यावसायिक सम्भावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया गया जिसमें देश-विदेश के उद्योग जगत के शीर्ष हस्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा निवेश के बारें में जानकारी दी गयी जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, विधायक गैंसड़ी प्रतिनिधि, जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार, पीडी0 चन्द्र प्रकाश, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, उपायुक्त उद्योग राजेश पाण्डेय, अखिलेश सिंह, ओमकार, अनिल, आमीर, जनपद के उद्यमियों, निवेशकों व अन्य अधिकारियों द्वारा देखा गया।
विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डालर की इकोनाॅमी की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने हेतु आज जनपद स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट निवेश महाकुम्भ का शुभांरभ विकास भवन परिसर में किया गया जिसमें जनपद के निवेशकों एवं उद्यमियों द्वारा बढ़चढ़ का हिस्सा लिया गया। जनपद के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। जहां पर स्वरोजगार की अपार संभावनाएं बनेगी। विकास भवन परिसर में ओ0डी0 ओ0पी0 प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये। एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में छात्र/छात्राओं द्वारा ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट का विराट रैली निकाली गयी।

Next Post

डीएम के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट परिसर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति के अन्तर्गत लगाई गयी आरसेटी बाजार

(पुष्कर […]
👉